घर में चार किलो सोना और मोबाइल छोड़कर जाने वाले गोल्डन बाबा की मिली लोकेशन, जानें कहां मिला ठिकाना
कानपुर के काकादेव से लापता गोल्डन बाबा चित्रकूट में कामतानाथ की परिक्रमा करते देखे गए। उनके करीबी ने परिवार के सदस्यों को फोन कर यह जानकारी दी है। गोल्डन बाबा ने अपने मित्र से कुछ समय एकांत में रहने...
कानपुर के काकादेव से लापता गोल्डन बाबा चित्रकूट में कामतानाथ की परिक्रमा करते देखे गए। उनके करीबी ने परिवार के सदस्यों को फोन कर यह जानकारी दी है। गोल्डन बाबा ने अपने मित्र से कुछ समय एकांत में रहने की बात भी कही। इस पर कल्याणपुर पुलिस ने चित्रकूट पुलिस से संपर्क साधा है। बाबा का परिवार चित्रकूट के लिए रवाना हो गया। मनोज सिंह सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा मंगलवार सुबह घर पर चार किलो सोना और मोबाइल छोड़कर अचानक निकल गए थे।
दोपहर तक वापस नहीं आए तो परिजनों ने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। डीसीपी वेस्ट ने जांच के बाद पुलिस की टीमें बाबा की तलाश के लिए गठित कर दीं। बुधवार सुबह कानपुर देहात के बाघपुर निवासी नरेंद्र सिंह चित्रकूट में कामतानाथ की परिक्रमा कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गोल्डन बाबा नजर आए। उनके परिचय देने पर गोल्डन बाबा ने बाघपुर के पूर्व प्रधान पप्पू सिंह से बात कराने की इच्छा जताई। नरेंद्र ने मोबाइल पर पप्पू से बात कराई। पप्पू ने उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। पप्पू सिंह के मुताबिक गोल्डन बाबा ने उनसे कहा कि वह एकांतवास में भगवान को पाने का प्रयास करने के लिए आए हैं। उन्हें मोहमाया से मुक्ति चाहिए।
कामदगिरी में महंत से की मुलाकात
गोल्डन बाबा बुधवार दोपहर कामदगिरि प्रमुख द्वार पर पहुंचे। मंदिर के अधिकारी संत मदनगोपाल दास से मुलाकात की। उन्होंने भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मदन गोपालदास ने बताया कि गोल्डन बाबा आए थे। उन्होंने मुलाकात के दौरान कामदगिरि प्रमुख द्वार के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज से भेंट करने की इच्छा जाहिर की। वह उनकी कथा पहले से सुनते रहे हैं। जगद्गुरु के दर्शन करना चाह रहे थे। मदनगोपाल दास के मुताबिक बातचीत के दौरान उनको गोल्डन बाबा ने अवगत कराया कि वह मंगलवार को चित्रकूट आए थे।
मैहर की तरफ रवाना
महंत से मुलाकात करने के बाद बाबा ने उन्हें बताया कि वह यहां से माता शारदा के दर्शन करने के लिए मैहर जा रहे हैं। शाम तक वापस आने की बात कही है।
एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया, गोल्डन बाबा की तलाश के लिए चित्रकूट पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। कानपुर से भी पुलिस की टीमें चित्रकूट भेजी गई हैं। पुलिस उनसे संपर्क सभी बिन्दुओं पर पूछताछ करेगी।