Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gold rate crossed rs 75 thousand market of lucknow business fell 80 percent in one month

75 हजार के पार हुआ सोने का रेट, लखनऊ के सर्राफा बाजार में सन्‍नाटा; 1 महीने में 80% गिर गया कारोबार 

लखनऊ में सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव है। सोमवार को सराफा बाजार में सोना 75,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 85,200 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गया। कारोबार में 80% तक की गिरावट है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊTue, 23 April 2024 01:00 AM
share Share

Gold Rate Increase: यूपी की राजधानी लखनऊ में सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव है। सोमवार को सराफा बाजार में सोना 75,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 85,200 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गया। इससे सर्राफा बाजार में एक महीने में 80 प्रतिशत तक कारोबार में गिरावट है। चौक, महानगर, अमीनाबाद सहित सभी बड़े बाजारों में सन्नाटा छाया है।

कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक मंदी, फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती के अलावा ईरान-इजराइल के बीच तनाव से सोने महंगा होने का अंदेशा है। ऐसे में साल अंत तक सोने का भाव 85 हजार रुपए पहुंच सकता है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि जिन लोगों को शादी के लिए, बचत के लिए या ज्वेलरी खरीदनी है। उनके लिए अभी इस भाव में ज्वेलरी खरीदना उचित रहेगा। विश्व में युद्ध का माहौल है। बड़े-बड़े देश सोना खरीद रहे हैं। भविष्य में दाम काफी बढ़ने की उम्मीद है। चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बताया कि सोना 75,200 रुपए पार है। इससे बाजार में सन्नाटा छा गया है। आचार संहिता के कारण सहालग में भी लोग खरीदारी करने नहीं आ रहे हैं। इससे 80 तक कारोबार घट गया है। 

सोने का भाव दिनभर उतार-चढ़ाव भरा रहा
ऑल इंडिया गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक विनोद माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार को सोने का भाव काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुबह 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव पहुंच गया, दोपहर में 75,200 रुपये हो गया। इसके बाद सोने का भाव 74,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि शाम को सोने का भाव 75,200 रुपये के पार चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख