Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gold biscuits found in the bathroom of Varanasi airport worth more than one crore rupees

वाराणसी एयरपोर्ट के बाथरूम में मिले सोने के बिस्किट, एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत 

वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय एरिया के पास बने बाथरूम से सोने के 16 बिस्किट बरामद किए गए हैं। इनका बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 2 June 2023 01:43 PM
share Share

वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय एरिया के पास बने बाथरूम से सोने के 16 बिस्किट बरामद किए गए हैं। इनका बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। कस्टम अधिकारियों के द्वारा रूटीन चेकिंग के दौरान सोना बरामद किया गया। 

एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह जाने वाले यात्रियों की कस्टम जांच के बाद विमान को एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद कस्टम अधिकारियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय एरिया क्षेत्र से लगायत टॉयलेट डस्टबिन की प्रतिदिन रूटीन जांच की जाती है।

एयरपोर्ट पर शारजाह से आए किसी विमान यात्री द्वारा कस्टम जांच से बचने के लिए सोने के बिस्किट को टॉयलेट में छोड़ दिया गया होगा। रूटीन जांच के दौरान अधिकारियों ने सोने के 16 बिस्किट को पेस्ट में छुपाकर  काले कलर के टेप में रखा गया था। कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार को वैल्यूअर को बुलाकर सोने का वजन कराया। जिसका शुद्ध वजन 1866.100 ग्राम पाया। जिसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 52 हजार 583 रुपये आंकी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें