Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend was constantly pressuring for marriage boyfriend strangulated her to death in Agra

प्रेमिका लगातार शादी का बना रही थी दबाव, गुस्से में आकर प्रेमी ने गला दबाकर कर दी हत्या

आगरा में एक शख्स द्वारा अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 9 फरवरी को हुए रीना हत्याकांड का बुधवार को खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक लड़की शादी का दबाव बना रही थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आगराThu, 16 Feb 2023 07:23 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स द्वारा अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 9 फरवरी को हुए रीना हत्याकांड का बुधवार को खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक लड़की शादी का दबाव बना रही थी। वहीं उसका प्रेमी उससे पीछा छुड़ाना चाह रहा था।

ये मामला बमरौली कटारा के इकथरा गांव की है। 10 फरवरी को बृजेश ने कटाार थाने में सूचना दी थी कि उसकी 19 साल की बहन रीना लापता है।  पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा लिखा था। कुछ घंटे बाद ही रीना का शव घर से 500 मीटर दूर सरसों के खेत में मिला था। उसके गले में दुपट्टे का फंदा था। घटनास्थल के पास ही रीना की चप्पलें पड़ी हुईं थीं।

इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी और शक के आधार में उसके प्रेमी रविंद्र से पूछताछ की। शुरूआत में उसने घूब घुमाने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य उसके सामने रखे तो उससे कहा कि वह फंस चुका है। उसने पुलिस को बताया कि रीना उस पर शादी का दबाव बना रही थी। वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। उसने योजना के तहत उसे खेत में बुलाया। उससे साफ कह दिया कि उससे शादी नहीं करेगा। वह उससे झगड़ा करने लगी। दोनों मारपीट करने लगे। इस पर गुस्से में आकर रवेंद्र ने रीना का गला घोंटकर हत्या कर दी।

घरवालों ने भी रवेंद्र पर शक जाहिर किया था

डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि खुलासे के लिए सर्विलांस और थाना पुलिस को लगाया गया। छानबीन में पता चला कि रीना की अपनी चचेरी बहन के देवर रविंद्र उर्फ गुटई (सिकरारा, फतेहाबाद) से दोस्ती थी। घरवालों ने भी रवेंद्र पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की गई तो वह अपने बेगुनाह होने के साक्ष्य देने लगा। छानबीन में खुलासा हुआ कि दोनों के बीच चार साल पुरानी दोस्ती थी। रीना उससे शादी करना चाहती थी। रवेंद्र ने पिछले दिनों से रीना को एक नया मोबाइल और सिमकार्ड खरीदकर लिया था। रीना के इस नंबर की जानकारी किसी और के पास नहीं थी। वह उस नंबर से सिर्फ रविंद्र से बातचीत किया करती थी। आखिरी बार नौ फरवरी की सुबह तीन बजे रवेंद्र से बातचीत हुई थी। नौ फरवरी की दोपहर रवेंद्र की लोकेशन उसी सरसों के खेत में थी जहां रीना का शव मिला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें