Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girl student raped and thrown from car in Basti FIR registered

बस्ती में 12वीं की छात्रा के साथ रेप कर गाड़ी से फेंका, बेहोशी की हालत में घर के सामने मिली

बस्ती में इंटरमीडिएट की एक छात्रा से दुष्कर्म कर उसे बोलेरो गाड़ी से फेंक भाग गए। वह घर के सामने नाली के पास बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा की पीठ और कमर पर चोटें आई थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 18 Jan 2023 09:42 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बस्ती में इंटरमीडिएट की एक छात्रा से दुष्कर्म कर उसे बोलेरो गाड़ी से फेंक भाग गए। वह घर के सामने नाली के पास बेहोशी की हालत में मिली। छात्रा की पीठ और कमर पर चोटें आई थी। इस मामले में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी भी आरोपी फरार चल रहा है।

ये घटना सोहना  थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 17 साल की छात्रा के पिता ने तहररी देते हुए बताया कि उनकी बेटी पास के ही एक स्कूल में एक स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा है। सोमवार को वह स्कूल पढ़ने गई थी  फिर वही किताब खरीदने की बात कहकर दुकान चली गई। इसके बाद वह गायब हो गई। काफी देर तक खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पिता ने बताया कि रात करीब 12 बजे बोलेरो सवार दो युवक लड़की को घर के सामने लाकर नाली के पास फेंक कर भाग गए।

पीड़िता के पिता ने बताया कि जब वह खोजते हुए घर पहुंचे तो बेटी बेहोशी की हालत में मिली। परिजन और छात्रा ने अपने बयान में युवकों पर दुष्कर्म, जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल और किसी को कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया। परिजनों ने बताया थोड़ी दूरी पर डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी लेकिन उसने बोलेरो नहीं रोका। पीड़िता को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसे महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस पीड़ितो को लेकर थाने चली आई। वहीं देर शाम सीओ रुधौली प्रीति खरवार ने पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें