Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl student kidnapped raped for 16 days intoxicated with cold drink blackmailed by showing obscene video

छात्रा को अगवा कर 16 दिन तक रेप, कोल्‍डड्रिंक में नशा; अश्‍लील वीडियो दिखाकर किया ब्‍लैकमेल 

युवक ने उसे कोल्ड्रिंक पिलाई। वह बेहोश हो गई। आंख खुली तो वह एक मकान में थी। उसके साथ कुछ गलत किया गया था। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने उसे उसकी आपत्तिजनक वीडियो दिखाई।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता , मेरठSun, 9 June 2024 12:00 PM
share Share
Follow Us on

Kidnapping and Rape: मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को अगवा कर 16 दिन तक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को छात्रा बदहवास हालत में एसएसपी ऑफिस पहुंची और अफसरों से मदद की गुहार लगाई।

पीड़िता ने बताया कि वह स्नातक की छात्रा है। 22 मई को वह जनपद हापुड़ स्थित एक डिग्री कॉलेज में होम साइंस की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देने के बाद पक्के बाग पर खड़ी वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी एक कार वहां आकर रुकी। कार में उसी के गांव का एक युवक मौजूद था। उसने गांव जाने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। आरोप है कि थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही युवक ने उसे कोल्ड्रिंक पिलाई और वह बेहोश हो गई। आंख खुली तो वह एक मकान में थी। उसके साथ कुछ गलत किया गया था। उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने उसे उसकी आपत्तिजनक वीडियो दिखाई और चुप रहने को मजबूर कर दिया। छात्रा का कहना है कि वह 6 जून तक उस मकान में रही। दूध में नशे की गोलियां देकर उसे बेहोशी की हालत में रखा गया।

6 जून को उसने विरोध कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गये, जिन्होंने उसे कमरे से निकालकर बस में बैठाया और वह अपने घर आ गयी। वह अपनी शिकायत लेकर मेडिकल थाने गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसे यहां आना पड़ा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ किठौर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने छात्रा को कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उधर, छात्रा के परिजन दहशत में हैं। उनका कहना है कि बेटी बार बार बेहोश हो रही है।

विवाहिता से हरिद्वार में किया गैंगरेप
पल्लवपुरम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाहिता की पहले अश्लील वीडियो बनाई फिर उसे वायरल की धमकी देकर उसके साथ आरोपी ने हरिद्वार में गैंगरेप किया। पुलिस विवाहिता की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी का कहना है कि सारे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

शुक्रवार दोपहर एक विवाहिता अपने परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक दबंग युवक सीढ़ी लगाकर उनके घर में घुस गया। उसने चोरी से उसकी नहाते हुए वीडियो बना ली। वीडियो वायरल की धमकी दी और एक दिन उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे नशे का इंजेक्शन देकर हरिद्वार में अपने दोस्त के घर ले गया। यहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया।

लिसाड़ी गेट से गायब छात्रा की बरामदगी को प्रदर्शन
लिसाड़ी गेट से गायब हुई छात्रा की बरामदगी को परिजनों ने एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कई दिनों बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें