Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl student class 9th kidnapped and raped in bareilly mother complaint police investigating

बरेली: घर में सो रही नौंवी की छात्रा को मुंह में कपड़ा ठूंस अगवा कर ले गए चार दबंग, एक ने किया रेप

नौवीं की छात्रा को चार दबंग मुंह में कपड़ा ठूंसकर सुनसान स्थान पर उठा ले गए। चारों खिड़की के रास्‍ते छात्रा के घर में घुसे थे। छात्रा को घर से अगवा करने के बाद एक आरोपी ने उसके साथ रेप किया।

हिन्‍दुस्‍तान बरेली Mon, 17 Oct 2022 09:42 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में घर में सो रही नौवीं की छात्रा को चार दबंग मुंह में कपड़ा ठूंसकर सुनसान स्थान पर उठा ले गए। चारों खिड़की के रास्‍ते छात्रा के घर में घुसे थे। उस वक्‍त छात्रा का भाई भी कमरे में ही सो रहा था। छात्रा को घर से अगवा करने के बाद एक आरोपी ने उसके साथ रेप किया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर दबंग भाग गए। छात्रा ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

फरीदपुर के एक मोहल्ले की 12 वर्षीय किशोरी नगर के कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राइवर है। वह दूसरे राज्य में रहकर ट्रक चलाता है। मां अपनी बेटी और एक बेटे को लेकर फरीदपुर के मोहल्ले में रहती है। शनिवार की रात पीड़िता की मां रिश्तेदारी में गई हुई थी। छात्रा भाई के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के चार दबंग खिड़की से घुस आए। उन्होंने छात्रा को दबोच कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस लिया। इसके बाद दबंग छात्रा को घर से कुछ दूरी पर सुनसान प्लॉट में ले गए।

जहां एक ने छात्रा से रेप किया। इसी दौरान छात्रा ने मुंह से कपड़ा निकाल कर चीख-पुकार शुरू कर दी। मोहल्ले के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। मोहल्ले के लोगों ने उसकी मां को सूचना देकर बुलाया। दसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें