Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girl became murderer in love she got her mother lover killed by talking to her boyfriend three arrested

इश्क में कातिल बन गई युवती, अपने ब्वॉयफ्रेंड को दी मां के प्रेमी की 'सुपारी', फिर खेला खूनी खेल, तीन गिरफ्तार

कहते हैं मोहब्बत में सबकुछ जायज है। यूपी के सीतापुर जिले से कुछ इसी से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवती और उसकी मां का अपने-अपने प्रेमी संग अवैध संबंध थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सीतापुर। Fri, 2 Aug 2024 06:28 PM
share Share
Follow Us on

कहते हैं मोहब्बत में सबकुछ जायज है। यूपी के सीतापुर जिले से कुछ इसी से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां एक युवती और उसकी मां का अपने-अपने प्रेमी संग अवैध संबंध थे। मां का प्रेमी युवती पर गंदी नजर रखता था। आए दिन उससे छेड़खानी करता था। ये बात युवती ने अपने लवर को बता दी। युवती ने मां के प्रेमी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके बाद युवती के प्रेमी ने अपने दोस्तों संग मिलकर खूनी खेल खेला। युवती के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां के लवर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना सिधौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गनेशपुर का है। पुलिस के अनुसार बीते 22 जुलाई को एक 35 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या की गई थी।

गला कटा युवक का पुलिस ने शव बरामद किया था। इस संबंध में थाना सिधौली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। शिनाख्त की गई। पता चला शव राज मिश्रा उर्फ शगुन पुत्र शिवबरन लाल निवासी बौनाभारी थाना अटरिया है। साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त मोहित पाल, रंजीत सिंह, मुस्कान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि युवती मुस्कान की मां, मृतक शगुन साथ रहते थे। मृतक शगुन, मुस्कान पर बुरी नीयत रखता था। मुस्कान के मोहित से सम्बंध थे। शगुन उसमें बाधा पैदा कर रहा था।

21 जुलाई की शाम को मोहित व रंजीत ने मुस्कान के माध्यम से बहाने से शगुन को मनवा की तरफ बुलवा कर उमरा रोड से मुजफ्फर पुर क्रासिंग (बंद मुजफ्फरपुर क्रासिंग) को जाने वाले कच्चे रास्ते (चकरोड) पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। चाकू टूटने से बेंटी वहीं रह गई थी लेकिन उसका फल फेंक दिया था। मोहित और रंजीत बाइक से मुस्कान को उसके गांव के पहले पुलिया पर छोडकर दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। एएसपी दक्षिणी डॉ.प्रवीण रंजन सिंह मोहित की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू फल बरामद कर किया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें