Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girl adamant to be with her lover even after marriage stripped naked and poured acid on her body strangled her threw her into the bushes thinking she was dead

शादी के बाद भी प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ी युवती, नग्न कर शरीर पर डाला तेजाब, गला दबाया, मरा समझ झाड़ियों में फेंका

बरेली में शादी के बाद भी प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी युवती के साथ परिजनों ने ही खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। युवती की हत्या के इरादे से उसे नग्न कर एसिड डाला और गला दबा दिया। मरा समझ फेंक दिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 26 April 2023 03:47 PM
share Share
Follow Us on

बरेली में शादी के बाद भी प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी युवती के साथ परिजनों ने ही खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। युवती की हत्या के इरादे से उसे नग्न कर एसिड डाला और गला दबा दिया। फिर उसे मृत जानकर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में झाड़ियों में फेंककर भाग निकले। मगर युवती रेंगकर किसी तरह सड़क तक पहुंच गई और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवती ने किसी तरह लिखकर अपने बारे में बताया तो परिजनों की साजिश का पता चला। युवती के पिता और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार सुबह युवती फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में अगरास गांव को जाने वाली सड़क किनारे झाड़ियों में नग्न अवस्था में मिली। युवती के चेहरे और शरीर पर एसिड डालकर जलाया गया था। साथ ही गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ मीरगंज हर्ष मोदी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को जिला अस्पताल भिजवाया।

युवती का चेहरा से लेकर पेट तक का हिस्सा जला हुआ था और वह बोलने की स्थिति में नहीं थी। उसने पुलिस को लिखकर अपना नाम मुन्नी देवी पुत्री तोताराम निवासी ग्राम दाड़ा, थाना शाही बताया। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजन को सूचना दी तो पिता तोताराम जिला अस्पताल पहुंच गए।

गांव के लड़के से था प्रेम प्रसंग

पुलिस के अनुसार पिता तोताराम ने बताया कि उनकी बेटी का गांव के ही अजय से प्रेम प्रसंग था और वह दो बार उसके साथ जा चुकी थी। इसके कारण उन्होंने 22 अप्रैल को उसकी शादी बदायूं में थाना बिनावर के गांव भगवानपुर में रहने वाले देवेंद्र से कर दी।

रविवार को वह अपने बेटे प्रेम कुमार और बड़े दामाद दिनेश के साथ उसकी ससुराल पहुंचे तो वह पति के फोन से अपने प्रेमी अजय से बात कर उसके साथ जाने की जिद कर रही थी। उन लोगों ने उसे समझाया और रात भर वहां रुकने के बाद सोमवार सुबह अपने घर चले आए।

मंगलवार सुबह पुलिस ने उन्हें बेटी के फतेहगंज पश्चिमी में मरणासन्न हालत में पड़े होने की सूचना दी। उन्होंने अज्ञात लोगों पर इस वारदात को करने का आरोप लगाया, जिसके आधार पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मगर कुछ ही घंटों में पूरे घटनाक्रम का खुलासा गया और पुलिस के युवती के पिता तोताराम व बहनोई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मुन्नी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इस वजह से उन लोगों ने उसके पति देवेंद्र और भाई प्रेम कुमार के साथ उसकी हत्या की योजना बनाई लेकिन धोखे से वह बच गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें