Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ghazipur: Two cousins who went to appear for the high school board examination are missing family fury

गाजीपुरः हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने गई दो चचेरी बहनें लापता, परिवार में कोहराम

गाजीपुर में यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने गईं दो चचेरी बहनें लापता हो गई हैं। दोनों छात्राओं के 24 घंटे बाद भी घर नहीं लौटने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस CCTV से सुराग तलाश करने में जुटी है।

Yogesh Yadav सादात (गाजीपुर) हिन्दुस्तान, Tue, 5 April 2022 04:49 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर में सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल स्थित परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल की परीक्षा देने गई दो चचेरी बहनें लापता हो गई हैं। सोमवार को दोनों परीक्षा देने गई थीं और चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसे लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मचा है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी पेशे से शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस को दो छात्राओं के लापता होने की लिखित सूचना दी है। उन्होंने तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह की पाली में उनकी पुत्री राजनन्दिनी सिंह व भतीजी खुशी सिंह की हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा थी।

बताया कि दोनों छात्राओं को डढ़वल स्थित परीक्षा केन्द्र बाबा गोपीनाथ शिक्षा समिति पर छोड़कर जिला मुख्यालय चले गए थे। जाते-जाते वह छात्राओं से यह बोलकर गये थे कि वह अपने ननिहाल टांड़ा चली जाएंगी, जिन्हें लेने के लिए उनके नाना तेजबहादुर सिंह आएंगे।

परीक्षा खत्म होने के बाद जब वह छात्राओं को लेने पहुंचे तो उनका कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। उप निरीक्षक राजेश गिरी ने शाम के पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद केन्द्र पर पहुंचकर सीसी कैमरे की फुटेज भी खंगाली।

इससे पता चला कि परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों बहनें कार्यालय से अपना बैग लेकर केन्द्र से बाहर मुख्य सड़क तक अकेले ही गईं। काफी खोजबीन के बाद भी जब कहीं पता नहीं चला तो पिता ने रात में थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। पुलिस संभावित जगहों पर तलाश करते हुए छात्राओं का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें