Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Get reward by suggesting to beautify Lucknow you can give suggestions to LDA on these points

लखनऊ को संवारने का सुझाव देकर पाएं इनाम, इन बिन्दुओं पर LDA को दे सकेंगे सुझाव

लखनऊ में एलडीए शहर के लोगों से सुझाव लेकर शहर का विकास कराएगा। युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों, आम नागरिकों और आर्किटेक्ट के सुझाव व सलाह के अनुसार ही शहर का सौंदर्यीकरण होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 17 Nov 2022 10:36 AM
share Share

लखनऊ में एलडीए शहर के लोगों से सुझाव लेकर शहर का विकास कराएगा। युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों, आम नागरिकों और आर्किटेक्ट के सुझाव व सलाह के अनुसार ही शहर का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए एलडीए ने लखनऊ2047 की योजना तैयार की है। इसके तहत शहर के जन सामान्य से 15 बिन्दुओं पर सुझाव लिए जाएंगे। 10 सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वालों एलडीए पुरस्कृत करेगा।

व्हाट्स एप, एलडीए पोर्टल और ड्राप बाक्स से सुझाव बुधवार को इस सम्बंध में प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर के आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक की। जिसमें इसकी रणीनीति तैयार हुई। आजादी के 100वें वर्ष में लखनऊ की परिकल्पना कैसी हो, इसके लिए शहरवासियों की राय बेहद जरूरी है। इसके लिए लखनऊ 2047 नाम से मुहिम शुरू की जा रही है। जन सामान्य से 15 बिन्दुओं पर सुझाव मांगे जाएंगे, जिन्हें वे व्हाट्स एप, एलडीए पोर्टल और ड्राप बाक्स से दे सकेंगे। प्राधिकरण, नगर निगम के मुख्य, जोनल कार्यालयों समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्राप बाक्स लगेंगे। जल्द ही व्हाट्स एप नंबर व ई-मेल आईडी भी जारी होगी। आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदारी वीसी ने आर्किटेक्ट्स को क्षेत्रों के विकास, सौंदर्यीकरण प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी।

इन बिन्दुओं पर लोग दे सकेंगे सुझाव
प्लानिंग, आर्ट, कल्चर एंड हेरिटेज, मोबिलिटी, ट्रांसपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सर्विसेज, पर्यावरण, गर्वनेंस, आजीविका, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, क्रिएशन एंड एंटरटेनमेंट, टूरिज्म पर सुझाव दे सकेंगे।

एलडीए उपाध्यक्ष, डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ का विकास, सुंदरीकरण अब लोगों के सुझाव से होगा। 2047 का हमारा शहर कैसा हो, इसके बारे में शहर के लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। लोगों के सुझावों के अनुसार शहर में सुविधाओं और जरूरतों का विकास किया जाएगा। सुझाव आने के बाद इस पर तेजी से काम किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें