लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं 15 फरवरी से कटेंगे चालान, इन बातों का रखें ध्यान
मेरठ जिले में दो लाख वाहनों में से 60 हजार ऐसे हैं, जिन पर यह नंबर प्लेट नहीं लगी है। इसकी डेडलाइन 15 फरवरी रही है। डेडलाइन के बाद वाहन स्वामियों का चालान कटना तय है।
वाहनों पर नंबर प्लेट का फर्जीवाड़ा और सुरक्षा की दृष्टि से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई जा रही है। मेरठ जिले में दो लाख वाहनों में से 60 हजार ऐसे हैं, जिन पर यह नंबर प्लेट नहीं लगी है। इसकी डेडलाइन 15 फरवरी रही है। डेडलाइन के बाद वाहन स्वामियों का चालान कटना तय है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक कराने के बाद करीब 15 से 20 दिन का समय दिया जा रहा है। ऐसे में अगर डेडलाइन नहीं बढ़ती है तो जिले के करीब 60 हजार वाहन स्वामियों को चालान का दंड झेलना पड़ेगा। चार पहिया से ज्यादा टू व्हीलर वाहन चालकों ने हाई सिक्योटी नम्बर प्लेट के लिए आवेदन ही नहीं किया है। अभी भी एचएसएनपी लगाने की रफ्तार काफी धीमी है।
जल्द से ज्यादा लगा लें हाई सिक्योटी नंबर प्लेट
एआरटीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि वाहन स्वामियों की रुचि नहीं लेने के चलते जिले में कम वाहनों को हाई सक्यिोरिटी नम्बर प्लेट लग पाई है। वाहन प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आसान है। परिवहन विभाग की साइट पर घर बैठे भी इसे एप्लाई किया जा सकता है।
इनका रखें ध्यान
- केवल ऑनलाइन बुकिंग वाली प्लेट ही मान्य होगी।
- बुकिंग के लिए एसआईएएम की वेबसाइट ही अधिकृत है।
- इसका लिंक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- शासन द्वारा बुक एचएसआरपी लिंक पर अपने वाहन निर्माता के उपलब्ध डीलर चयन करते हुए पिन कोड अंकित करें।
- प्लेट लगवाने को सुविधानुसार निधार्रित तिथि एवं समय के स्लाट का चयन करें।
- आवेदन से पूर्व वाहन पर कोई चालान लंबित न हो।