जर्मन कंपनी रेनमेटल यूपी में करेगी निवेश, डिफेंस कॉरीडोर में बनाएगी यूनिट
रक्षा क्षेत्र की जर्मन कंपनी रेनमेटल राज्य के डिफेंस कारीडोर में अपनी यूनिट स्थापित करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश में उपलब्ध लैंडबैंक, उपलब्ध सुविधाएं, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और डिफेंस...
रक्षा क्षेत्र की जर्मन कंपनी रेनमेटल राज्य के डिफेंस कारीडोर में अपनी यूनिट स्थापित करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश में उपलब्ध लैंडबैंक, उपलब्ध सुविधाएं, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट और डिफेंस काॅरीडोर से संबंधित सूचनाएं इस कंपनी से साझा करेगी। सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में रेनमेटल कंपनी के उच्चाधिकारियों ने निवेश में अपनी रूचि दिखाई।
प्रदेश के एमएसएमई व निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को इस कंपनी के इलेक्ट्रानिक डिविजन के सीईओ सुसेन वॉगेंड और रेनमेटल एयर डिफेंस के सीईओ फैबियन आश्चनेर से निवेश पर चर्चा की। रेनमेटल के इन अधिकारियों ने भरोसा दिया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में जो भी चर्चा हुई है, वह उसे पूरा करेंगे।
इस चर्चा के दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी में निवेश का अच्छा माहौल है। बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही स्किल्ड मैनपावर भी यहां है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश करने वालों को सुगम कारोबार करने में पूरा सहयोग करेगी। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने एक्सप्रेस-वे, हाईवे, एयरपोर्ट और अन्य मूलभूत सुविधाओं की चर्चा करते हुए बताया कि यूपी में निवेश का सौदा फायदेमंद होगा।
प्रदेश में विकसित हो रहे डिफेंस कारीडोर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कारीडोर के सभी छह क्षेत्रों में जमीन का अधिग्रहण कर रही है। पांच आर्डिनेंस फैक्ट्री और एचएएल की तीन यूनिट के साथ डिफेंस का मजबूत इकोसिस्टम यहां मिलेगा। औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने कहा कि प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल है।