गोरखपुर में खूबसूरत रामगढ़झील के किनारे अपने घर का सपना अब हो सकता है पूरा, जानिए कैसे
गोरखपुर में खूबसूरत रामगढ़झील के पास अपने घर का सपना अब पूरा हो सकता है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), चंपा देवी पार्क के पास मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के साथ तारामंडल क्षेत्र में कुछ और आवासीय योजनाएं...
गोरखपुर में खूबसूरत रामगढ़झील के पास अपने घर का सपना अब पूरा हो सकता है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), चंपा देवी पार्क के पास मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के साथ तारामंडल क्षेत्र में कुछ और आवासीय योजनाएं लांच करेगा। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष ने चीफ इंजीनियर के साथ खाली पड़ी जमीनों पर आवासीय योजनाओं की संभावना तलाशी। जीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही तारामंडल क्षेत्र में आवासीय योजना लांच हो सकती है।
उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण तारामंडल क्षेत्र के आसपास खाली पड़ी अपनी जमीन को व्यवस्थित करने में जुटा है। उन्होंने गुरुवार को सचिव उदय प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता पीपी सिंह के साथ तारामंडल क्षेत्र का निरीक्षण किया था। नया सवेरा योजना के पास खाली भूखंड, बुद्ध म्यूजियम के पास स्थित 10 एकड़ जमीन, बुद्ध विहार पार्ट सी के पास फरसहिया टोला, बुद्ध विहार व्यावसायिक योजना में 1.20 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया। जीडीए के अधिकारियों के साथ इन भूखंडों पर लांच करने लायक योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।
यहां ग्रुप हाउसिंग परियोजना, व्यावसायिक कांप्लेक्स, ब्रांडेड कंपनियों के आउटलेट से युक्त फूड पार्क, वेंडिंग जोन आदि बनाए जा सकते हैं। नई योजनाओं के लांच होने से नया सवेरा योजना का दायरा और बढ़ सकेगा। इसके साथ उपाध्यक्ष ने जीडीए के पार्कों को बेहतर करने और 10 बजे सुबह तक किसी प्रकार के शुल्क नहीं लेने की बात कही है। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त के निर्देश के अनुपालन में जीडीए के किसी पार्क में सुबह 10 बजे तक प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। इसी तरह टिकटिंग वाले अन्य स्थानों पर इस दौरान टिकट नहीं लगाए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बोले जीडीए उपाध्यक्ष
तारामंडल क्षेत्र में प्राधिकरण के कई भूखंड खाली हैं। कुछ बड़े भूखंड भी हैं। वहां नई योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है। लोगों की मांग के अनुसार नई योजनाएं लांच करने पर फैसला होगा। इसे लेकर इंजीनियरिंग टीम को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया है।प्रेमरंजन सिंह, उपाध्यक्ष जीडीए