Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gaurav Yatra train reached Ramnagari Ayodhya such a grand welcome

रामनगरी अयोध्या पहुंची गौरव यात्रा ट्रेन, ऐसे हुआ भव्य स्वागत

गौरव यात्रा ट्रेन महाशिवरात्रि के दिन शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उद्घोष से स्टेशन गूंज उठा।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 18 Feb 2023 12:32 PM
share Share

गौरव यात्रा ट्रेन महाशिवरात्रि के दिन शनिवार की सुबह साढ़े 8 बजे अयोध्या पहुंच गई। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।  इस दौरान जय श्रीराम ,व हर हर महादेव के उदघोष से स्टेशन गूंज उठा। ट्रेन से कुल 190 श्रद्धालु पहुंचे हैं। सभी को रामजन्मभूमि के लिए 4 बसों से रवाना किया गया। इस दौरान सभी रामलला ,हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। अयोध्या धाम से दर्शन पूजन करने के बाद ट्रेन सीतामढ़ी बिहार के लिए रवाना होगी।इसके बाद सीतामढ़ी से ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी।वहां यात्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे।

दिल्ली से रवाना हुई थी ट्रेन

श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन दिव्य मंदिर का निर्माण शुरु होने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग  सर्किटों के अन्तर्गत बुनियादी ढांचे को विकसित करने के साथ यात्राओं की नीति बनाई। इसी के अन्तर्गत आईआरसीटीसी ने ट्रेनों के जरिए टूर पैकेज की शुरुआत भी की थी। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन पालिसी के तहत दिल्ली के सफदरजंग से साप्ताहिक राम-जानकी यात्रा भी शुभारम्भ किया गया है। 23 फरवरी को ट्रेन वापस सफदरजंग पहुंचेगी।

अयोध्या रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विनोदकुमार ने बताया कि गौरव यात्रा ट्रेन अयोध्या कैंट स्टेशन पर ही रुकी।। इस दौरान यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से सभी यात्रियों को श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन के साथ मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही इन्हें हनुमानगढ़ी व कनकभवन समेत अन्य प्रमुख स्थानों का भी दर्शन-पूजन कराया जाएगा। इसके पहले यात्रीगण सरयू स्नान के साथ नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान का जलाभिषेक भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रियों के भोजन-जलपान इत्यादि का भी प्रबंध किया गया है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें