Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Friendship on Facebook abortion done after rape obscene questions asked in police post

फेसबुक पर दोस्ती, रेप के बाद कराया गर्भपात, पुलिस चौकी में पूछे गए अश्लील सवाल 

यूपी के कानपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर दोस्ती कर उसका शारीरिक शोषण किया गया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो जबरन उसका गर्भपात कराया गया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 15 Sep 2023 08:02 AM
share Share

कानपुर के नवाबगंज में एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसका शारीरिक शोषण किया गया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो जबरन उसका गर्भपात कराया गया। उसके 14.50 लाख रुपये हड़प लिए। महिला का आरोप है कि जब वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रही थी तो एचबीटीआई चौकी पर बुला आरोपित के सामने अश्लील सवाल पूछे गए। डीसीपी सेन्ट्रल ने जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी।

मूल रूप से फतेहपुर निवासी पीड़िता यहां नवाबगंज में रहती है। सन 2018 में उसकी दोस्ती सुखऊपुरवा निवासी वीरेन्द्र पाल से फेसबुक के माध्यम से हुई। पीड़िता के मुताबिक, आरोपित उसके घर आने जाने लगा। 6 दिसम्बर 2019 को आरोपित घर आया। पीड़िता को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश में आई तो आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो दिखाई। इसे लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने लगा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। आरोप है कि 27 जून 2022 को उसका जबरन गर्भपात कराया गया। परिवारवालों से शिकायत करने पर उन्होंने छोटे बेटे से शादी कराने का आश्वासन दिया मगर उससे मुकर गए।

डीसीपी सेन्ट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता और युवक के बीच विवाद पुराना है एक बार समझौता भी हो चुका है। पुलिस उन सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। दरोगा पर जो आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी गई है।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें