Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fraud on the name of job gorakhpur police filed case against constable posted in home department

नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी? गृह मंत्रालय में तैनात सिपाही पर केस दर्ज  

नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने गृह मंत्रालय में तैनात सिपाही उपेंद्र नाथ गुप्ता और उनके भाई परमात्मा गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुरMon, 16 Jan 2023 09:30 AM
share Share

नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से जालसाजी करने के मामले में पुलिस ने गृह मंत्रालय में तैनात सिपाही उपेंद्र नाथ गुप्ता और उनके भाई परमात्मा गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अनिल सिंह की तहरीर पर आरोपियों को जालसाजी और धमकी देने का आरोपी बनाया है।

दोनों चिलुआताल इलाके के मुहम्मदपुर माफी गांव के निवासी है। केशोपुर निवासी अनिल सिंह ने दिए तहरीर में लिखा है कि दोनों भाइयों से नौकरी के संबंध में मुलाकात हुई थी। लाख रुपये नौकरी के नाम पर लिया गया और कहा कि निश्चिंत रहें, सरकारी नौकरी लग जाएगी। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली।

रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत चिलुआताल थाने पर की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मुख्यमंत्री के पास जाकर शिकायत की। मुख्यमंत्री के आदेश पर सहजनवा पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें