UP: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश कानपुर से बच्चे का इलाज करा कर शुक्रवार देर रात निजी कार से लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। थरियांव पूर्वी बाईपास पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में एक...
उत्तर प्रदेश कानपुर से बच्चे का इलाज करा कर शुक्रवार देर रात निजी कार से लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। थरियांव पूर्वी बाईपास पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में एक युवक, उसकी पत्नी, बेटा और भाई की मौत हो गई। जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खागा के चौडाखेर मोहल्ला के राधाकृष्ण विश्वकर्मा (32) पुत्र प्रेमचंद विश्वकर्मा का दो वर्षीय बेटा बाबू की तबीयत खराब थी। शुक्रवार को रामकृष्ण पत्नी राधा देवी (27), भाई सन्तोष कुमार (28) और भयाहू प्रीती देवी (25) के साथ निजी कार से बेटे का इलाज कराने कानपुर गए थे। देर रात पूरा परिवार कानपुर से खागा के लिए लौट रहा था।
रात करीब 12.30 जैसे ही कार सवार पूरा परिवार हाइवे पर थरियांव पूर्वी बाईपास पर एक ढाबे के सामने पहुंचे, तभी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर ढाबे में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार में खून से लथपथ घायलों को बाहर निकाला। पुलिस के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टर ने रामकृष्ण, उसकी पत्नी राधा देवी, बेटा बाबू और भाई सन्तोष कुमार को मृत घोषित करते हुए प्रीती को भर्ती करते हुए इलाज शुरू किया। घायल प्रीती से पूछतांछ कर पुलिस ने परिजनो को हादसे की खबर दी। मासूम समेत परिवार के चार सदस्यो की मौत से घरमे।कोहराम मच गया।