Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़four medical students failing for 26 years kgmu has now canceled admission 33 students in queue

26 साल से फेल हो रहे थे ये मेडिकल छात्र, KGMU ने अब रद्द किया एडमिशन; कतार में 33 छात्र 

केजीएमयू ने कई साल में एमबीबीएस परीक्षा पास न कर पाने वाले चार छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया है। सभी को कैंपस से बाहर कर दिया गया है। ये छात्र वर्ष 1997, 1999, 2001 और 2006 बैच के हैं।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊMon, 31 July 2023 08:16 AM
share Share

KGMU News: केजीएमयू ने कई साल में एमबीबीएस परीक्षा पास न कर पाने वाले चार छात्रों का नामांकन (एडमिशन) रद्द कर दिया है। कार्य परिषद की मंजूरी के बाद सभी को कैंपस से बाहर कर दिया गया है। ये छात्र वर्ष 1997, 1999, 2001 और 2006 बैच के हैं।

कई मौके दिए गए पर गंभीर नहीं हुए छात्र 
केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि इन्हें परीक्षा पास करने के कई मौके दिए गए, लेकिन इन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। एक भी अवसर का फायदा नहीं उठाया। हर परीक्षा में फेल होते गए। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नियमों के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। एनएमसी ने व्यवस्था दी है कि परीक्षा पास करने के चार मौके ही दिए जाएंगे। इसके बाद भी यदि कोई परीक्षा पास नहीं कर पाता तो एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई इसके तहत की गई है।

एमबीबीएस के लिए कोई अवधि तय नहीं
केजीएमयू में अभी तक एमबीबीएस परीक्षा पास करने के लिए कोई निर्धारित अवधि नहीं थी। इसके चलते कई छात्र 17 से 25 साल से कैंपस में पढ़ाई करते हुए लगातार परीक्षा दे रहे थे। मगर आज तक वह एमबीबीएस परीक्षा पास नहीं कर पाए। केजीएमयू की ओर से इन्हें कई बार मर्सी अटेम्प्ट और परीक्षा के कई मौके दिये। फिर भी पास नहीं कर पाये। अब चार छात्रों का दाखिला निरस्त किया है। इनमें सबसे पुराना छात्र वर्ष 1997 का है। केजीएमयू की इस सख्ती से अब अन्य छात्रों को सबक मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई और कॅरिअर के प्रति गंभीर होंगे।

33 और ऐसे छात्र
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नियमों के मुताबिक लगातार चार साल फेल होने वाले छात्रों का अब चिकित्सा संस्थानों से दाखिला रद्द होगा। केजीएमयू में दाखिला लेने वाले 33 छात्र ऐसे और हैं जो कई वर्ष से फेल हो रहे हैं। केजीएमयू ने समिति गठित की। समिति ने इन छात्रों के लिए अलग से विशेष कक्षाएं संचालित करने की सिफारिश की। इन छात्रों के लिए अलग से क्लास कराई लेकिन यह पास नहीं हो पाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें