Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four drunkards hijacked a sleeper bus in Orai UP

यूपी में चार शराबियों ने हाईजैक किया स्लीपर बस, पुलिस ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

कानपुर से अहमदाबाद जा रही स्लीपर बस में शुक्रवार देर रात हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत चार बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस को हाईजैक कर लिया। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, उरईSat, 27 July 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में चार शराबियों ने हाईजैक किया स्लीपर बस, पुलिस ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

यूपी के उरई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कानपुर से अहमदाबाद जा रही स्लीपर बस में शुक्रवार देर रात हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत चार बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस को हाईजैक कर लिया। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस रुकवाकर आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं, चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार देर रात जब बस उरई के कालपी बस स्टैंड के पास पहुंची तभी कंडक्टर सवारियों को उतारने-बैठाने लगा। इसी दौरान बस में सवार चार नशेबाजों ने चालक और कंडक्टर से जल्दी गाड़ी चलाने के लिए कहा। कंडक्टर ने और सवारियां बैठाने की बात कही तभी चारों युवकों ने कंडक्टर और चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक शख्स चालक को सीट से हटाकर खुद गाड़ी ड्राइव करने लगा और तेज रफ्तार से बस दौड़ानी शुरू कर दी। यह देखकर यात्रियों ने शोर मचाया। पीछे से आ रही पुलिस की जीप ने बस को जिला अस्पताल के पास रोक लिया। शोर मचाने का कारण पूछा जिस पर यात्रियों ने पूरी घटना बताई। 

इस पर पुलिस ने बस में छिपे सुनील कुमार, विवेक सिंह, लवकुश और धर्मेंद्र सिंह निवासी बालीपुर थाना महाराजगंज, रायबरेली को पकड़ लिया। चारों को कोतवाली लाया गया। सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी के मुताबिक शराब के नशे में धुत चारों युवकों ने बस के चालक व कंडक्टर के साथ मारपीट की। फिलहाल चारों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें