UP Board Result 2022: बिना कोचिंग के हाईस्कूल मेरिट में पाया पांचवां स्थान, प्रांशी से जानें उनका आगे का लक्ष्य
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान पाने वाली प्रांशी द्विवेदी आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगी। प्रांशी ने इंग्लिश और मैथ्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान पाने वाली प्रांशी द्विवेदी आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगी। प्रांशी ने इंग्लिश और मैथ्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। प्रांशी ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता पाई। शिवा जी इंटर कॉलेज, अर्रा की छात्रा प्रांशी वैसे तो हमीरपुर की रहने वाली हैं लेकिन नगर के खाड़ेपुर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं। पिता चंद्र प्रकाश द्विवेदी एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं।
माता ममता द्विवेदी बेटी की पढ़ाई में सबसे ज्यादा मददगार बनीं। एक छोटा भाई अभिनन्दन है। प्रांशी कहती हैं कि वह स्कूल की पढ़ाई पर अधिक ध्यान देती थीं। यहां शिक्षक काफी मेहनत से पढ़ाते हैं। परीक्षा से पहले काफी अभ्यास भी किया था। घर पर भले ही कम समय पढ़ा जाए लेकिन ध्यान देकर पढ़ना चाहिए। आगे पढ़ें लेकिन पीछे का न भूलें। रिवीजन बहुत जरूरी है।