Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former MP DP Yadav did not get relief from Nainital High Court in Bhati murder case

भाटी हत्याकांड में पूर्व सांसद डीपी यादव को नैनीताल हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

भाटी हत्याकांड में हाईकोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में यूपी के बाहुबली नेता पूर्व सांसद डीपी यादव सहित चार अन्य द्वारा गाजियाबाद के विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में कोई राहत नहीं मिल सकी।...

Yogesh Yadav नैनीताल हमारे संवाददाता, Thu, 18 March 2021 07:33 PM
share Share

भाटी हत्याकांड में हाईकोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में यूपी के बाहुबली नेता पूर्व सांसद डीपी यादव सहित चार अन्य द्वारा गाजियाबाद के विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में कोई राहत नहीं मिल सकी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में मामले की सुनवाई करते हुए छह अप्रैल की तिथि तय कर दी।

13 सितंबर 1992 को गाजियाबाद के विधायक महेंद्र भाटी की हत्या हो गयी थी। इस हत्याकांड में परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में पूर्व सांसद डीपी यादव, परनीत भाटी, करन यादव व पाल सिंह उर्फ लक्कड़ पाला पर हत्या के आरोप लगाए गए थे। संबंधित मामले की  देहरादून की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई।

15 फरवरी 2015 को सीबीआई कोर्ट ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस आदेश को चारों अभियुक्तों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सीबीआई के आदेश के चलते वर्तमान में चारों अभियुक्त जेल में हैं। किसी भी अभियुक्त को उच्च न्यायालय से जमानत नहीं मिली है। इसके बाद पूर्व सांसद डीपी यादव सहित चार अन्य आरोपियों ने भाटी की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट के आदेश को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें