Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़former mp dhananjay singh released from bareilly jail what said on mla abhay singh allegations

अब ये समय बताएगा...अपराधियों की बात न करिए, जेल से निकलते ही अभय सिंह के नाम पर भड़के धनंजय 

अभय सिंह के बारे में सवाल पर धनंजय थोड़ा नाराज होते दिखे। उन्‍होंने कहा कि अब ये समय बताएगा...आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए। इसके बाद वह गाड़ियों के काफि‍ले के साथ जौनपुर के लिए निकल गए।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , बरेलीWed, 1 May 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

Dhananjay Singh News: यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जेल से निकलते ही अपनी पत्‍नी श्रीकला के चुनाव प्रचार में जुट जाने का ऐलान किया। जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए धनंजय ने कहा कि वह सीधे अपने क्षेत्र जौनपुर जा रहे हैं। इस दौरान अभय सिंह के बारे में सवाल पर धनंजय थोड़ा नाराज होते दिखे। उन्‍होंने कहा कि अब ये समय बताएगा...आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए। मीडिया से संक्षिप्‍त बातचीत के बाद करीब एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय जौनपुर के लिए निकल गए। 

बता दें कि राज्‍यसभा चुनाव के समय बीजेपी के करीब आए समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने पिछले दिनों पूर्व सांसद धनंजय सिंह को उत्‍तर भारत का डॉन बताकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा दिया था। 2020 के एक मुकदमे में पिछले छह मार्च को धनंजय को अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी और वह जेल चले गए थे। उनके जेल जाने से जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के धनंजय के मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आया तो उनकी पत्‍नी श्रीकला रेड्डी ने मोर्चा संभाला। वर्तमान में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से मैदान में उतारा है। धनंजय के जेल में रहने के दौरान उन्‍होंने लगातार अभय सिंह के बयानों पर पलटवार किया। श्रीकला ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए धनंजय सिंह पर एके-47 से हुए हमले का भी जिक्र किया था। धनंजय को पिछले शनिवार को जौनपुर जेल से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था। उसी दिन उन्‍हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि हाईकोर्ट ने उन्‍हें मिली सात साल की सजा में किसी तरह की ढील नहीं दी जिससे वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। बुधवार को धनंजय बरेली जेल से बाहर आए तो उम्‍मीद थी कि वह अभय सिंह के आरोपों का जवाब देंगे लेकिन इस बारे में सवाल पूछे पर उन्‍होंने अपराधियों की बात मत करिए कहकर टाल दिया। 

धनंजय ने कहा कि उनकी पत्‍नी जौनपुर से चुनाव लड़ रही हैं। उन्‍होंने श्रीकला को चुनाव की शुभकामनाएं दीं और उनकी जीत का पक्‍का इरादा जताते हुए कहा कि मैं सीधे अपने क्षेत्र जौनपुर जा रहा हूं। धनंजय ने कहा कि मेरे ऊपर 2020 में फर्जी मुकदमा कराया गया था। अब न्‍यायालय ने जमानत दी है। यहां से सीधे जौनपुर जाऊंगा और पत्‍नी के चुनाव प्रचार में लगूंगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें