Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़former MLA married daughter close to sp leader made an obscene video case against SP leader

सपा नेता की बेटी को बेहोश कर बनाया शारीरिक संबंध, न्यूड फोटो से ब्लैकमेल कर वसूला तीन करोड़

मुरादाबाद में सपा नेता की बेटी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर शारीरिक संबंध बनाया गया और न्यूड फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया गया। युवती से तीन करोड़ रुपए भी वसूल लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Yogesh Yadav वार्ता, मुरादाबादWed, 8 May 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद में सिविल लाइंस पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी सपा के वरिष्ठ नेता की बेटी के साथ बलात्कार के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने बेहोशी की अवस्था में पीड़िता के न्यूड फोटो भी खींच लिए गए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और तीन करोड़ रुपये भी हड़प लिए। अब आरोपी पेट्रोल पंप और जमीन अपने नाम कराने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद ही आरोपी शिवली चौधरी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

पीड़िता मूलरूप से कानपुर की रहने वाली है। वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित जिगर कालोनी में पिता की देखरेख करने आती थी। पीड़िता के कोई भाई नहीं है। लिहाजा पिता की देखरेख की जिम्मेदारी वह खुद उठा रही है। उसने पुलिस को बताया कि पिता के घर आसिफ अली उर्फ शिवली चौधरी का आना-जाना था। पिता सपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उस वक्त वह सपा से जुड़ा हुआ था। चार अप्रैल 2019 को वह पिता के घर आई थी।

इसी बीच आसिफ अली उर्फ शिवली चौधरी घर आ गया। उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने बलात्कार किया। बेहोशी की अवस्था में आरोपी ने उसके न्यूड फोटो भी ले लिए। होश आने पर शरीर से कपड़े गायब पाए थे। इस संदर्भ में शिवली चौधरी से शिकायत की तो उसने कहा कि पुलिस में केस दर्ज कराया तो न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। उसने रिवाल्वर कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। 

आरोप है कि न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। ब्लैक मेल करके तीन करोड़ रुपये भी हड़प चुका है। सुपरटेक में एक फ्लैट भी खरीदा था, उसका सारा भुगतान मेरे द्वारा ही किया गया था। करीब आठ माह पहले पिता की मौत के बाद शिवली चौधरी से मार्मिक गुहार लगाई। इसके बाद भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा। वह जमीन, पेट्रोल पंप और फ्लैट अपने नाम कराने की धमकी दे रहा है। इनकार करने पर न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने आसिफ अली उर्फ शिवली चौधरी निवासी जिगर कालोनी थाना सिविल लाइंस, विक्की चौधरी, फरहाना और फाहत के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की। कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि शिवली चौधरी का समाजवादी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें