Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former cricketer Kevin Pietersen also became a fan of Yogi wrote on X Amazing work is happening in UP

पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी हुए योगी के मुरीद, ‘एक्स’ पर लिखा-यूपी में हो रहा कमाल का काम

पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा कि यूपी में कमाल का काम हो रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट देख फिदा हुए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 28 April 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी हुए योगी के मुरीद, ‘एक्स’ पर लिखा-यूपी में हो रहा कमाल का काम

दक्षिण अफ्रीकी मूल के विस्फोटक इंग्लिश क्रिकेटर रहे केविन पीटरसन भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों के प्रशंसक हो गए हैं। दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट से लेकर दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट तक जा चुके केविन पीटरसन लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को देखकर अचंभित रह गए। आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ पहुंचे केविन पीटरसन ने लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को वर्ल्ड क्लास बताते हुए कहा है कि उन्होंने इतना खूबसूरत एयरपोर्ट टर्मिनल आज तक नहीं देखा। 

पीटरसन ने इसके लिए योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लखनऊ एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने बाकायदा सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया और लखनऊ एयरपोर्ट की तारीफ की। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे केविन पीटरसन पूरी दुनिया घूमे हैं, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट की खूबसूरती ने उनका दिल जीत लिया। पीटरसन लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की खूबसूरती और सुविधाओं से काफी प्रभावित नजर आए।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-‘लखनऊ के नए एयरपोर्ट टर्मिनल में स्ट्रीट ऑफ फ्लावर्स वाकई में वर्ल्ड क्लास है। इस खूबसूरत राज्य के लिए सभी ने मिलकर क्या कमाल का काम किया है। मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर बहुत गर्व होगा। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।’ 

मार्च माह में ही शुरू हुआ है नया टर्मिनल
लखनऊ एयरपोर्ट के पुराने दोनों टर्मिनल की क्षमता कम थी, जिसकी वजह से योगी सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट का विस्तार कराया है। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल खूबसूरत तो है ही, ज्यादा क्षमता वाला भी है। लखनऊ एयरपोर्ट का तीसरा टर्मिनल मार्च महीने से ही शुरू हुआ है, जिसकी सालाना क्षमता 80 लाख यात्रियों की है। उत्तर प्रदेश में चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट मौजूदा समय में चालू हालत में हैं और साथ ही 11 घरेलू एयरपोर्ट भी संचालित हो रहे हैं। साथ ही छह एयरपोर्ट का तेजी से निर्माण हो रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें