Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़forensic team of cbiI will take sample of anand giri voice will reach prayagraj from delhi soon

आनंद गिरि की आवाज का नमूना लेगी सीबीआई की फोरेंसिक टीम, जल्द दिल्ली से पहुंचेगी प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे आनंद गिरि के खिलाफ सीबीआई साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब सीबीआई की फोरेंसिक टीम जल्द ही प्रयागराज आने वाली है।...

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 14 Nov 2021 06:01 AM
share Share
Follow Us on
आनंद गिरि की आवाज का नमूना लेगी सीबीआई की फोरेंसिक टीम, जल्द दिल्ली से पहुंचेगी प्रयागराज

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे आनंद गिरि के खिलाफ सीबीआई साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अब सीबीआई की फोरेंसिक टीम जल्द ही प्रयागराज आने वाली है। टीम नैनी जेल में आनंद गिरि के आवाज का नमूना लेगी।

इसके बाद उसकी विधि विज्ञानशाला में आवाज का मिलान कराया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पहले आनंद गिरि को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की अनुमति मांगी थी।

कोर्ट से कहा था कि आनंद गिरि ने पूछताछ में झूठ बोले हैं, लेकिन इस जांच के लिए आनंद गिरि तैयार नहीं हुए थे। कोर्ट ने भी इस टेस्ट के लिए अनुमति नहीं दी। बाद में सीबीआई ने आनंद गिरि के आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी तो कोर्ट ने आदेश कर दिया।

बताया गया कि आवाज के नमूने का मिलान होगा तो उससे विवेचना का परिणाम गुणवत्ता परक हो सकता है। इस जांच के लिए आनंद गिरि ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। अब जेल में आनंद गिरि की आवाज का नमूना लेकर मिलान कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें