Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Food poisoning in wedding procession more than 100 including sisters of bride and groom fall ill

बारात में फूड प्वाइजनिंग, दूल्हा-दुल्हन की बहनों समेत 100 से अधिक बीमार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बारात में फूड प्वाइजनिंग हो गई। फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन की बहनों समेत 100 से अधिक बीमार हो गए। उल्टी-दस्त से परेशान लोगों को अस्पताल लाया गया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, संभलSun, 14 July 2024 11:02 AM
share Share

संभल जिले में जुनाबई थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव में बारात में फूड प्वाइजनिंग से दुल्हन की बहन समेत 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। एक-एक कर लोगों को उल्टी दस्त शुरू हुए हुए, तो मौके पर हालत बिगड़ गए। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाराती अपने वाहनों में बैठकर चले गए। 50 से अधिक रोगी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

क्षेत्र के अजीजपुर गांव निवासी धर्मवीर की बेटी प्रीती की शनिवार रात रजपुरा क्षेत्र के गांव ब्यौरा से बारात आई थी। दूल्हा डीपी समेत सभी बारातियों और घरातियों ने दावत में खाना खाया। देर रात एक-एक कर लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। एक के बाद एक 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। कुछ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनाबई में भर्ती कराया गया है जबकि 50 से अधिक रोगियों का प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार कराया जा रहा है। सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विराश यादव ने बताया कि 14 रोगियों का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। सभी की हालत सही है। 

सीएचसी में इनका किया जा रहा है इलाज
सीएचसी जुनाबाई पर दुल्हन की बहन इंग्लेश और दूल्हे की बहन तानया, विशपाल, नत्थू, उरमान, बबलू, सोनपाल, चंद्रकली, संध्या समेत 14 रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें