काफूर हुईं होली की खुशियां : त्योहार मनाने घर जा रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत
होली का त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों के साथ रविवार को हुए अलग-अलग हादसों ने रंग में भंग कर दिया। अलग-अलग सड़क हादसों में संभल क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसों में अपनों को खोने के...
होली का त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे लोगों के साथ रविवार को हुए अलग-अलग हादसों ने रंग में भंग कर दिया। अलग-अलग सड़क हादसों में संभल क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसों में अपनों को खोने के कारण परिवारों में °त्योहारों की खुशियां गम में बदल गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहला हादसा हयातनगर थाना क्षेत्र में हुआ। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी 20 वर्षीय होरी लाल रविवार की सुबह गांव सिरसा अपनी ननिहाल से घर लौट रहा था।
गवां-संभल मार्ग पर गांव शकरपुर के पास संभल की ओर से जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बाइक को साइड मार दी। पिकअप के पीछे जा रहे सीमेंट के बोरों से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक के साथ गिरे युवक को कुचल दिया। ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा हादसा जिला बुलंदशहर के जहांगीराबाद में हुआ। इसमें गुन्नौर क्षेत्र के गांव दुबारी कला निवासी संजीव गुप्ता (22 वर्ष) व शिवम यादव (22 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि गांव का ही पुष्पेंद्र कुमार घायल हो गया।
हादसा उस समय हुआ जब तीनों बाइक से नोएडा से होली का त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे थे। तीनों नोएडा के कासना में निजी मोबाइल कंपनी में काम करते थे। उधर, चन्दौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव आटा में कैथल मार्ग पर रविवार की देर शाम करीब सात बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल में जा घुसी। इसमें बाइक सवार रिंकू (30) पुत्र विक्रम निवासी गांव गंज थाना बिलारी जिला मुरादाबाद और हरि सिंह (36) पुत्र रामचरन निवासी गांव रूदायन थाना इस्लामनगर जिला बदायूं की मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी पर रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है।