Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Firozabad: Gang war among children in primary school class two Innocent death police engaged in investigation

फिरोजाबादः प्राइमरी स्कूल में बच्चों के बीच 'गैंगवार', कक्षा दो के मासूम की मौत, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के फिरोजाबाद में प्राइमरी स्कूल में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्रों ने आपस में मारपीट कर ली। इस दौरान दूसरी में पढ़ने वाले एक छात्र को मार डाला गया।

Yogesh Yadav वार्ता, फिरोजाबादTue, 13 Dec 2022 06:16 PM
share Share

यूपी के फिरोजाबाद में प्राइमरी स्कूल में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां दूसरी और तीसरी कक्षा के छात्रों ने आपस में मारपीट कर ली। इस दौरान दूसरी में पढ़ने वाले एक छात्र को मार डाला गया। दस साल से कम उम्र के छोटे-छोटे बच्चों के बीच हुई इस मारपीट और झड़प ने हर किसी को झकझोर दिया है। मारे गए बच्चे के परिजनों ने स्कूल के बाहर बच्चे की शाव रखकर हंगामा भी काटा। उनकी शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। 

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के किशनपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह का 10 साल का बेटा शिवम उर्फ सोम गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था। सोमवार को बच्चा स्कूल गया था। लंच के बाद बच्चों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान कुछ बच्चों ने शिवम को पीटा और गिरने पर उसकी छाती पर कूद गए। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। 

छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। मंगलवार सुबह परिजन बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता का आरोप है कि स्कूल के समय छात्रों का  झगड़ा हुआ था लेकिन शिक्षकों ने ध्यान नही दिया। इसके कारण बच्चे की मौत हुई। परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर रखकर हंगामा किया। 

वहीं विद्यिालय की प्रधानाध्यापक मंजूलता यादव का कहना है कि सोमवार को बच्चों में खेलने के दौरान कुछ विवाद हुआ था उसे शांत करा दिया गया लेकिन स्कूल के बाद कुछ हुआ हो तो पता नही। बच्चा पहले से ही अस्वस्थ था। स्कूल की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है। बच्चों में छोटे छोटे विवाद होते रहते हैं।

मामले की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भी पहुंच गए। वहीं इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि परिजनों की शिकायत आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें