Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़firing in prayagraj land mafia operatives opened fire for not paying extortion money

प्रयागराज में फायरिंग, रंगदारी न देने पर भूमाफिया के गुर्गों ने तड़तड़ाईं गोलियां 

प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र की हवेलिया संगम विहार कॉलोनी में रंगदारी न देने पर भू माफिया के करीबियों ने मकान बना रहे लोगों को डराने धमकाने के लिए मारपीट की। ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान , प्रयागराजMon, 1 Jan 2024 09:06 AM
share Share

Firing for extortion: प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र की हवेलिया संगम विहार कॉलोनी में रंगदारी न देने पर भू माफिया के करीबियों ने मकान बना रहे लोगों को डराने धमकाने के लिए मारपीट की और ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। हमलावरों की हरकत वीडियो में कैद है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया है। मौके पर पहुंचे एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्रा, थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को पिस्टल के कई खोखे मिले है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।

कटरा निवासी रवि प्रताप सिंह ने झूंसी पुलिस को बताया कि वह रविवार दोपहर अपने दोस्त इकबाल अहमद के मकान पर झूंसी संगम विहार हवेलिया पहुंचे थे। कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी एक फॉर्च्यूनर व स्कॉर्पियो से एक दर्जन से अधिक असलहाधारी पहुंचे। लाठी, डंडे रायफल, पिस्टल लिए गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि भूमाफिया ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी।

रकम ना देने पर उसके गुर्गों ने पहले पिस्टल से गोलियां चलाईं उसके बाद रवि, इरफान को जमकर पीटा। मारपीट व फायरिंग का वीडियो बना रहे इकबाल को भी पीटकर आरोपी मोबाइल छीन ले गए। ताबड़तोड़ फायरिंग व मारपीट से कॉलोनी में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें