Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire in Puja pandal Case on many people including organizer so far five people have died more than 50 still serious

पूजा पंडाल में आगः आयोजक समेत कई लोगों पर केस, अब तक पांच लोगों की मौत, 50 से ज्यादा अभी गंभीर

भदोही के औराई में पूजा पंडाल में आग के मामले में आयोजन समिति के अध्यक्ष समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 3 Oct 2022 03:11 PM
share Share

भदोही के औराई में पूजा पंडाल में लगी आग में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अब भी 50 से ज्यादा लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती है। भदोही के अलावा वाराणसी के मंडलीय और बीएचयू अस्पताल व प्रयागराज में लोगों को भर्ती कराया गया है। नवरात्र की सप्तमी पर रविवार की रात लगी आग से दो लोगों की रात में ही मौत हो गई थी। तीन लोगों ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। दो अन्य की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैं।

सीएम योगी के निर्देश पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर के साथ ही भदोही और मिर्जापुर के आला अधिकारी अस्पतालों में डटे हुए हैं। इस बीच पूजा समिति के अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए भदोही डीएम गौरांग राठी ने बताया कि जय देवी (40), हर्ष वर्धन (10), नवीन (12) निवासी पुरुषोत्तमपुर, आरती चौबे (48) निवासी सेउर और अंकुश सोनी निवासी जेठीपुर की मौत हुई है। हादसे में कुल 66 लोग झुलसे हैं।

इसमें 42 का वाराणसी में, चार का प्रयागराज में और 18 का भदोही में उपचार चल रहा है। भदोही के एडीएम और सीडीओ घायलों का उपचार वाराणसी और प्रयागराज में करा रहे हैं। बताया कि अंकुश सोनी का सोमवर को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अफसर लगातार मौके और अस्पतालों में डटे हैं।

वहीं, पूजा समिति के अध्यक्ष समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जांच टीम ने मर्करी लाइट के फटने के कारण आग लगने की बात कही है।

औराई प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले में आला अधिकारियों के आदेश पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप उर्फ बच्चा यादव के साथ ही अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 304ए, 337, 338, 326 व बिजली चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपित को हिरासत में लिया गया हैं। एडीएम की अगुवाई में गठित जांच टीम ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया है। रिपोर्ट में कहा कि मर्करी लाइट फटने के कारण आग लगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें