कानपुर की पान मसाला फैक्ट्री में लगी आग, तीसरी मंजिल पर सो रहे मजदूर की दर्दनाक मौत
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर गोदाम में सो रहा एक मजदूर आ गया। उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर गोदाम में सो रहा एक मजदूर आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में एसएनके पान मसाला की फैक्ट्री है। गुरुवार देर रात फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों की चपेट में आकर वहां सो रहे साढ के बनपुरवा गांव निवासी शीलू (25) गंभीर रूप से झुलस गया।
कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शीलू को इलाज के हैलट भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पनकी एसीपी निशांत शर्मा ने बताया कि गोदाम के इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। आग की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत भी हो गई है।