कानपुर विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में आग, काबू पाने में लगी दमकल की 6 गाड़ियां
कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में सोमवार को सुबह 10.45 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप ले लिया। दमकल की 6 गाड़ियां काबू पाने में लगी हैं।
कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में सोमवार को सुबह 10.45 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही विवि के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पंहुचे। उन्होंने भवन में रखे फायर उपकरण से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप ले लिया। दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।
विवि में जब आग लगी, तब मूल्यांकन भवन में बीएससी नर्सिंग की परीक्षा चल रही थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में छात्रों को सकुशल यूआईटी भवन में शिफ्ट कराया और परीक्षा सुचारू रूप से शुरू हो सकी। भवन में पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं पुराने प्रश्न पत्र के साथ वर्तमान में चल रही वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी रखे थे, जो लगभग पूरी तरह से जल गये है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर अनिल कुमार यादव ने बताया कि आग बुझने के बाद ही असली नुकसान का पता लग सकेगा।