Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire broke out in operation theater of PGI Lucknow Two patients were burnt

पीजीआई लखनऊ अग्निकांड में एक और मरीज की मौत, अब तक तीन जान गई, अस्पताल के मॉनिटर से फैली थी आग

लखनऊ में सोमवार की दोपहर पीजीआई की पहली मंजिल पर आ लग गई। इस हादसे में तीन मरीजों की मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह झुलस गए। आग लगने के बाद बाकि मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 18 Dec 2023 08:04 PM
share Share
Follow Us on

पीजीआई लखनऊ के ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को भीषण आग लगने से 25 दिन के नवजात, 10 वर्षीय बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। आग लगी तो महिला का ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी उसे छोड़कर भाग निकले। अग्निशमन कर्मियों ने महिला का झुलसा शव बाहर निकाला। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद ओटी कॉप्लेक्स, आईसीयू और सीसीएम में धुआं भरने से दम घुटने लगा। ओटी में मौजूद 30 से अधिक डॉक्टर, रेजिडेंट, नर्स और दूसरे कर्मचारी पहले ही भाग निकले थे। इस बीच पोस्ट ऑपरेशन आईसीयू, क्रिटिकल केयर मेडिसन (सीसीएम) में भर्ती दो दर्जन मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को दुखद बताते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिया। वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने संस्थान निदेशक से घटना की जानकारी ली।

एरसजीपीजीआई के पुराने ओटी कॉम्पलेक्स में पहले 17 ओटी चलती थी। अब केवल तीन ओटी चलती हैं। इंडोग्राइन सर्जरी विभाग की ओटी में सोमवार को पीलीभीत की 26 साल की तयबा और दूसरी ओटी में गाजीपुर की रहने वाली नेहा के 25 दिन के बच्चे की हार्ट सर्जरी चल रही थी। दोपहर करीब 12:40 बजे मॉनिटर में चिंगारी निकलने से आग लग गई। जब तक मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते, ओटी में तेज धमाके होने लगे। देखते-देखते कुछ ही मिनटों में आग कमरे में फैल गई। जान बचाने के लिए डॉक्टर-कर्मचारी मरीज को ओटी में ही छोड़कर भाग निकले। एनीस्थीसिया डोज की वजह से दोनों मरीज बेहोश थे। आग के चलते महिला की ओटी में ही झुलसकर मौत हो गई, जबकि बच्चे को जैसे-तैसे निकालकर डायलिसिस यूनिट के आईसीयू में पहुंचाया गया, फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) में भर्ती सोनभद्र के 10 साल के गौरव पांडे की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। आनन-फानन पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, आईसीयू और आस-पास भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे विभागों में शिफ्ट कर सुरक्षित किया गया।

मॉनीटर में स्पार्क से लगी आग

पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन का कहना है कि ओटी में मॉनीटर की स्पार्क से आग लगी थी। कुछ ही देर में आग वर्क स्टेशन और ओटी में फैल गई। फायर सिस्टम सक्रिय किया गया। मरीजों को पोस्ट क्रिएटिव यूनिट में शिफ्ट कराया गया। ओटी में सर्जरी के लिए ले जाई गई महिला को नहीं बचाया गया। बच्चे को बचाने की नाकाम कोशिश हुई। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से एसजीपीजीआई की घटना की जानकारी ली एवं उनसे घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया है, साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों को बख्शेंगे नहीं: ब्रजेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए कहा है कि पीजीआई की ओटी में आग लगने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थिएटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें