Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fir against omprakash rajbhar s security guards accused of publicly beating the lawyer in lucknow

ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा गार्डों के खिलाफ एफआईआर, वकील की सरेआम पिटाई का आरोप

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा गार्डों के खिलाफ लखनऊ की पीजीआई कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन पर एक वकील को सरेआम पीटने का आरोप है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊWed, 10 Jan 2024 06:55 AM
share Share

FIR against security guards of Omprakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा गार्डों के खिलाफ लखनऊ की पीजीआई कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन पर एक वकील को सरेआम पीटने का आरोप है। पंचम खेड़ा निवासी अधिवक्‍ता आशुतोष कुमार के मुताबिक सात दिसंबर को वह साथी वकील के साथ कृष्णानगर से पीजीआई आ रहे थे। तेलीबाग चौराहे के पहले राजभर का काफिला निकल रहा था। चौराहे के पास जाम था। पीड़ित के अनुसार काफिले के पीछे जैसे ही उन्होंने अपनी स्कूटी बढ़ाई सुरक्षा कर्मियों ने उनको बुरी तरह पीटा दिया।

इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश के मुताबिक वकील की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की गई थी। कोर्ट के आदेश मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अधिवक्‍ता के मुताबिक सात दिसम्‍बर 2023 की शाम करीब सवा आठ बजे यह घटना हुई। सुरक्षा गार्डों द्वारा की जा रही इस मारपीट को राजभर देखते रहे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को रोका तक नहीं। सुरक्षा गार्डों ने बंदूक की बट और लात घूंसों से उन्‍हें पीटकर लहूलुहान कर दिया। मारपीट की वजह से चौराहे पर हड़कंप मच गया। सड़क पर जाम के हालात बन गए।

अधिवक्‍ता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और किसी तरह से वहां से निकले। पीड़ित अधिवक्‍ता ने पीजीआई कोतवाली पहुंचकर पुलिस को नामजद तहरीर दी। पुलिस ने इस पर एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसके बाद अधिवक्‍ता ने कोर्ट में भी पूरे मामले की शिकायत की थी जिस पर कोर्ट ने पुलिस को जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। पुलिस ने मामले की जांच की और कोर्ट के आदेश पर ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा गार्डों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें