अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से पति-पत्नी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
गोंडा के धानेपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से दंपति ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति-पत्नी दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।
गोंडा के धानेपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से दंपति ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति-पत्नी दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के बाद पति को डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। घर के पास रहने वाले एक युवक से पत्नी के संबंध हो गए। युवक फोन के साथ ही वीडियो काल पर भी उससे बात करने लगा। इसी दौरान ही उसने विवाहिता का अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया। लोगों की की मानें तो दोनों के संबंधों की भनक जब पति को लगी तो वह घर लौट आया और उसने आरोपी युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला बिगड़ गया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत भी हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह करा दिया।
बताया जाता है कि थाने में सुलह के बाद भी आरोपी युवक विवाहिता से चोरी छिपे मिलता रहा। आरोपी ने फोटो व वीडीओ वायरल करने की धमकी भी दी। धमकी के डर से रविवार सुबह दंपति ने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ का लिया। जहर खाने के बाद पति को परिजन अस्पताल लेकर चले गए। इसके बाद पत्नी की हालत बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर घर पहुंची पीआरवी 866 की टीम विवाहिता को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। विवाहिता की सास ने बताया कि आरोपी ने रविवार को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। आरोपी ने कहा था कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे और हम तुम्हारी फोटो और अश्लील वीडियो वायरल कर तुम लोगों को बर्बाद कर देंगे।
धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि पहले भी दोनों ओर से थाने में रुपए पैसे के लेनदेन और पीड़िता की ओर से भी फोटो व वीडियो वायरल करने की शिकायत हुई थी। आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी अभी कुछ दिन पहले ही ठीक होकर घर आया है। दम्पति के भी जहर खाने की घटना की जानकारी हुई है। अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।