Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fear of gang war in gorakhpur jail four criminals would be shift to another jail

गोरखपुर जेल में गैंगवार का डर, दूसरी जेल भेजे जा सकते हैं चार बदमाश

उत्‍तर प्रदेश की गोरखपुर जेल में दो जानी दुश्मनों के पहुंचने के साथ ही कुछ गैंग के सभी सदस्यों को इकट्ठा होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें अलग-अलग जेल में ट्रांसफर करने की तैयारी शुरू कर दी है।...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुर Wed, 9 June 2021 11:36 AM
share Share
Follow Us on

उत्‍तर प्रदेश की गोरखपुर जेल में दो जानी दुश्मनों के पहुंचने के साथ ही कुछ गैंग के सभी सदस्यों को इकट्ठा होने पर जेल प्रशासन ने उन्हें अलग-अलग जेल में ट्रांसफर करने की तैयारी शुरू कर दी है। जेल प्रशासन की तरफ से इसके लिए शासन को पत्र भी लिखा जा रहा है। वहीं पिछले दिनों जौनपुर और उससे पहले चित्रकूट में सामने आई घटना ने भी जेल प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।

दरअसल, गोरखपुर जेल में न सिर्फ जानी दुश्मन पहुंच गए हैं बल्कि कुछ ऐसे बदमाश है जिनकी पूरी गैंग ही जेल में पहुंच गई है। अब इस हाल में यह आशंका है कि यह बदमाश जेल में या तो बवाल कर सकते हैं या फिर जेल में रहते हुए कोई साजिश रच सकते हैं ऐसे में जिले की पुलिस को भी यह परेशानी में डाल सकते हैं। कुछ बड़े बदमाश तो अब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जमानत पर निकलने के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं।

उन्हें कहीं न कहीं यह भी लग रहा है कि बाहर से ज्यादा अब उनके लिए जेल ही सुरक्षित है। गोरखपुर पुलिस ने पिछले दिनों जिस तरह से मुठभेड़ शुरू किया है इसमें अगर वह बाहर रहे तो वह भी शिकार बन सकते हैं। ऐसे में यह बदमाश अब लम्बे समय तक जेल में रहने की न सिर्फ प्लानिंग बना रहे हैं बल्कि यहीं से बाहर के हालत पर भी डर और धमकी के सहारे कंट्रोल करना चाहते हैं। यही वजह है कि पुलिस और जेल प्रशासन इन्हें अलग-अलग जेलों में भेजने की तैयारी में जुट गया है। इनमें ज्यादातर जब पहले पकड़े गए तो वह अलग-अलग जेलों में ही बंद रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें