Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father shot his Daughter who was insisting on marrying a boy from non-community in Aligarh Uttar Pradesh

गैर समुदाय के लड़के से शादी की जिद कर रही नाबालिग बेटी को पिता ने मारी गोली, फिर खुद पहुंच गया थाने

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गैर समुदाय के लड़के से शादी की जिद कर रही युवती को उसी के पिता ने गोली मार दी। मारने से पहले आरोपी ने युवती से कहा कि तू हमारे खानदान का नाम डुबाएगी। तेरा मरना ही ठीक है।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 Sep 2022 07:49 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बरला थाना इलाके के एक गांव में गुरुवार रात दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने 16 साल की बेटी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया।  पिता ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसकी बेटी गैर समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने की जिद पर अड़ी थी, जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक आरोपी की सबसे छोटी 16 साल की बेटी का पड़ोसी गांव के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग था। वह डेढ़ माह पहले भी युवक के साथ चली गई थी।

बाद में परिवार ने किशोरी को बरामद कर लिया था। उस समय दोनों गांव के लोगों की थाने में हुए पंचायत में फैसला हुआ था कि बेटी अपने परिवार व लड़का अपने परिवार के साथ जाएगा। दोनों एक-दूसरे से कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। मगर, बाद में किशोरी फिर से अपने प्रेमी के साथ विवाह की जिद करने लगी। गुरुवार रात को पिता और पुत्री के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पिता ने तमंचे से अपनी 16 साल की बेटी के सिर में गोली मार दी।

पुलिस ने शव रिश्तेदारों को सौंपा

बेटी को गोली मारने के बाद पिता खुद ही थाने पहुंच गया लेकिन परिवार वाले फरार हो गए। सूचना पर पुलिस घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पिता के खिलाफ ग्राम प्रधान के पति दिनेश कुमार की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने रिश्तेदारों को शव सौंपा।

तू खानदान का नाम डुबो देगी... और मार दी गोली

पुलिस पूछताछ में मुगीस अहमद ने बताया कि वह अपनी बेटी को परिवार, समाज, समुदाय का हवाला देते हुए अपने प्रेमी से रिश्ता खत्म कर बालिग होने पर दूसरी जगह निकाह करने के लिए समझा रहे थे। मगर, बेटी जिद पर ही अड़ी हुई थी। उसकी जिद पर गुस्सा आया और अंतिम बार उससे यह बात कही कि तू हमारे खानदान का नाम डुबो देगी। इससे अच्छा तेरा मरना ही सही है। यह कहते हुए आवेश में आकर उसे गोली मार दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें