Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Father has filed a case on the death of the student under suspicious circumstances in BKT lucknow

हॉस्टल में संदिग्ध हालात में हुई छात्रा की मौत पर पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

लखनऊ में शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में गिरने से आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर की मौत हो गई थी। इस मामले में छात्रा के पिता ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Jan 2023 01:47 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में गिरने से आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर की मौत हो गई थी। इस मामले में छात्रा के पिता ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में स्कूल प्रबंधक पर तथ्य छिपाने का भी आरोप लगाया।

मृतका के पिता जशराम ने सोमवार दोपहर प्रबंधन के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बीकेटी थाना के एसआई जितेंद्र की मौजूदगी में छत और मेस में जाकर बारीकी से सब कुछ देखा, फिर सहेलियों से काफी देर बातचीत की। उन्होंने कई बार यह पूछा कि उस दिन खाना खाने के बाद क्या हुआ था...? प्रिया ने किसी को कुछ बताया था...। किसी ने उसे गिरते या कूदते देखा...। 

स्कूल से निकलने के बाद छात्रा के पिता थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि स्कूल प्रबन्धन बयान बदल रहा है। उसका कहना है कि प्रिया छत से गिरी है...पहले कहा था कि फर्श पर ही गिरी थी...। छत से कूदने की बात भी चर्चा में रही। बीकेटी थाने से रात आठ बजे छात्रा के पिता लौट गये, फिर रात साढ़े नौ बजे थाने पहुंचे और तहरीर दी। 

खंगाले जाएगा मोबाइल चैट 

पुलिस की मौजूदगी में स्कूल की एक बच्ची ने बयान दिया कि प्रिया ने हॉस्टल आने पर कहा था कि उसे अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि इससे ज्यादा बच्ची कुछ नहीं बता सकी। प्रिया के मोबाइल से कुछ चैट भी हुए थे जिसके बारे में पता किया जा रहा है। वहीं दो बच्चियों ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार रात कुछ गिरने की आवाज सुनी थी। बाद में पता चला कि प्रिया ऊपर से नीचे गिर गई। स्कूल के चेयरमैन पवन सिंह का कहना है कि जांच में साफ हो जायेगा। हत्या जैसी कोई बात ही नहीं है। वहीं डीसीपी कासिम आब्दी ने भी यही कहा कि जांच में अभी तक हत्या जैसी कोई बात नहीं आयी है। जांच के बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा।

एडीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। मंगलवार को नये सिरे से स्कूल में जांच होगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

प्रिया की हॉस्टल में संदिग्ध हालत में हुई थी मौत

बीकेटी के एसआर स्कूल के हॉस्टल में शुक्रवार को 13 साल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों मेंमौत हो गई थी। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक देर रात खाना खानेके बाद छात्रा गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। छात्रा यूपी के जालौन की रहने वाली थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें