Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़father angry with his daughter love marriage shot and killed her father in law

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम, समधि को गोली से उड़ाया

अमरोहा में एक युवती के प्रेम विवाह से नाराज उसके पिता और अन्य तीन लोगों ने उसके ससुराल के बाहर फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से युवक की पिता की मौके पर मौत हो गई थी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 8 July 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के अमरोहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती के प्रेम विवाह से नाराज उसके पिता और अन्य तीन लोगों ने उसके ससुराल के बाहर फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से युवक की पिता की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य ग्रामीण गंभीर घायल हुआ। मौके पर हड़कंप मच गया। मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने युवती के पिता समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

ये घटना मंडी थाना क्षेत्र के गांव मलंगपुरा का है। जहां विजेंद्र के 28 साल के बेटे अर्जुन मुजफ्फरनगर में मजदूरी करता था। वहां उसके साथ मुजफ्फरनगर जिले के ही गांव सिहाली की रहने वाली दूसरी जाति की वंदना भी मजदूरी करती थी। वहां दोनों में प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ गया। डेढ़ माह पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इससे युवती के घरवाले नाराज चल रहे थे। इस बीच युवती पक्ष के  लोगों ने शनिवार देर रात युवती के ससुराल पहुंचकर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से अर्जुन के 45 वर्षीय पिता विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी तो छत्रपाल गंभीर घायल हो गया ।

गोलीबारी से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अपराध दिनेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र अर्जुन सैनी की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश चौहान, रकमसिंह और तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें