लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, ये हैं 23 नए कंटेंमेंट जोन
कोरोना मरीजों की संख्या के साथ कंटेंमेंट जोन में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को 23 नए इलाके कंटेंमेंट जोन में शामिल हुए हैं, जबकि आठ इलाके कंटेंमेंट जोन से बाहर किए गए...
कोरोना मरीजों की संख्या के साथ कंटेंमेंट जोन में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को 23 नए इलाके कंटेंमेंट जोन में शामिल हुए हैं, जबकि आठ इलाके कंटेंमेंट जोन से बाहर किए गए हैं।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि नए कंटेंमेंट जोन में 294, न्यू आशुतोष नगर कृष्णानगर, 66, विजय नगर कानपुर रोड, 221/188, बड़ा चांदगंज कपूरथला, अलीगंज 17/23, नैपियर रोड पार्ट-2 ठाकुरगंज, एम-1/534, विनयखण्ड गोमतीनगर, 582/12 व 13 बदाली खेड़ा कृष्णा नगर, टाइप बी-1 ओल्ड आरडीएसओ काॅलोनी, ई-127, सेक्टर एम आशियाना, फैजुल्लागंज-2 गौरभीठ मेहंदी लान, सेक्टर-6 सुलभ आवास गोमतीनगर, 555/ए-115, जफर खेड़ा कृष्णानगर, हिमालया इन्क्लेव वृंदावन योजना, अब्दुल अजीज रोड भोलानाथ कुआं चौपटियां, बी-1/188, अलीगंज निकट श्याम स्वीट, 56 रवींद्र गार्डन सेक्टर-ई अलीगंज,एच-1/102 सेक्टर-बी, अलीगंज, सेक्टर-ए एलडीए कॉलोनी हिन्दनगर, 50ए, मुरली विहार सरोजनीनगर, तुलसीदास रोड चौक, 1/123, मंत्री आवास वैभव खंड गोमतीनगर, रफत होम्स नियर न्यू हैदराबाद पुलिस चौकी, पारा के भवानी मैरीज हाल, गोविंद नगर पारा नियर हैप्पी किड्स स्कूल शामिल है।
लखनऊ कोरोना अपडेट
कुल मामले 930
मौत 17
स्वस्थ्य 595
उपचाराधीन 318