Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Famous IAS Abhishek Singh reached Varanasi with Sunny Leone police had to be called to stop the crowd

सनी लियोनी के साथ वाराणसी पहुंचे चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह, भीड़ रोकने के लिए बुलानी पड़ गई पुलिस

चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी गुरुवार को वाराणसी पहुंचीं। अभिषेक और सनी का म्यूजिक एलबम एक दिन पहले बुधवार को ही लांच हुआ है। इसी के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 16 Nov 2023 08:11 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के साथ चर्चित आईएएस अभिषेक सिंह गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सनी के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और गंगा आरती में शिरकत की। एक दिन पहले ही बुधवार को सनी और अभिषेक का म्यूजिक एलबम लांच हुआ है। इसी के बाद बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने सनी के साथ अभिषेक वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान मीडिया से भी सनी और अभिषेक ने बातचीत की। सनी को देखकर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रेस कांफ्रेंस में इतने लोग पहुंच गए कि पुलिस बुलानी पड़ गई। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। अभिषेक सिंह ने कुछ समय पहले ही नौकरी से इस्तीफा दिया था। लंबे समय से निलंबित अभिषेक सिंह का हालांकि अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। 

इस दौरान सनी लियोनी ने कहा कि मैं वाराणसी आकर काफी एक्साइटेड हूं। अगर मुझे कोई आध्यात्मिक स्क्रिप्ट वाली फिल्म मिलती है, तो जरूर काम करूंगी। वहीं, अभिषेक सिंह ने कहा कि सनी लियोनी के साथ मेरा गाना आया है। गाने के बोल हैं मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं। उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये सांग काफी पसंद आएगा। अभिषेक ने एल्बम का गाना गाकर सुनाया। हम लोग सनी के साथ बनारसी चाय और बनारसी पान का लुत्फ उठाएंगे।

मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं इस रैप सॉन्ग को अभिषेक सिंह ने खुद गाया है। टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ने ये गाना रिलीज किया है। 2 मिनट 53 सेकेंड के इस गाने में अभिषेक सिंह ने ब्लैक ड्रेस के साथ रेड जैकेट कैरी की है। इसके अलावा कई सीन में पार्टी वेयर शर्ट में भी नजर आए हैं। जबकि सनी लियोनी रेड कलर की जैकेट में नजर आ रही हैं।

अभिषेक सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 25 अक्टूबर को रैप सॉन्ग के बारे में बताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- हमने अभी-अभी अपने पहले रैप गाने का वीडियो शूट पूरा किया। सनी लियोनी की मौजूदगी ने वीडियो में ग्लैमर और जान डाल दी है। मुझे यकीन है कि आपको यह पसंद आएगा।

अभिषेक सिंह ने नाना पाटेकर के थप्पड़ कांड पर कहा कि किसी भी सेलिब्रिटी को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैंने भी वो वीडियो देखा है। बहुत गलत हुआ है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित मुझसे संपर्क करें। मैं उसकी मदद करूंगा। सरकार और कानून को अपना काम करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें