Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fake teacher case three teachers were working in four districts on same pan card

फर्जी टीचर केस : एक ही पैन कार्ड पर यूपी के चार जिलों में नौकरी कर रहे थे तीन शिक्षक

कन्‍नौज के बेसिक शिक्षा विभाग में एक ही पैनकार्ड पर नौकरी करने वाले तीन शिक्षक पकड़े गए हैं। उनकी जांच चल रही है। कन्नौज के अलावा मैनपुरी, सीतापुर और आगरा में भी इन्‍हीं पैनकार्ड का...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कन्‍नौज Thu, 2 July 2020 06:15 PM
share Share

कन्‍नौज के बेसिक शिक्षा विभाग में एक ही पैनकार्ड पर नौकरी करने वाले तीन शिक्षक पकड़े गए हैं। उनकी जांच चल रही है। कन्नौज के अलावा मैनपुरी, सीतापुर और आगरा में भी इन्‍हीं पैनकार्ड का ब्‍यौरा दूसरे शिक्षकों के नाम दर्ज है। सम्बंधित जिलों से अभिलेख मंगाए गए हैं। 

बीएसए केके ओझा ने बताया कि मानव संपदा, आधारकार्ड, पैनकार्ड आदि से कूटरचित अभिलेखों से नौकरी करने वालों की खैर नहीं है। बताया कि जिले में कार्यरत शिक्षिका अपर्णा शुक्ला के सीतापुर, सावित्री देवी के आगरा और देवेंद्र प्रताप सिंह के पैन कार्ड मैनपुरी में भी मिले हैं। अपर्णा और सावित्री को नोटिस भेजा गया था। उनकी जांच यहां हो गई है। अब संबंधित जिलों से भी अभिलेख मंगाए गए हैं। दोनों का मिलान करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

साक्ष्य देने नहीं आया देवेंद्र
गुगरापुर इलाके के प्राथमिक स्कूल गुरगुचपुर में तैनात शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह का पैनकार्ड नंबर मैनपुरी में भी मिला है। बीएसए केके ओझा ने नोटिस भेजकर पहली जुलाई को पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए। बीएसए का कहना है कि देवेंद्र प्रताप सिंह को दूसरी नोटिस भेजकर दो दिन की मोहलत दी जाएगी। इसके बाद भी वह नहीं आए तो कार्रवाई की जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें