फर्जी मुठभेड़, साइबर अपराध और महिलाओं बलात्कार; अखिलेश ने विधानसभा में बताया यूपी सरकार की कानून व्यवस्था का हाल
अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश विधानसभा में बोल रहे थे इस दौरान अखिलेश ने योगी सरकार को नाकाम सरकार का तमगा दिया।
यूपी विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है। विधानसभा में विपक्ष यूपी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। अखिलेश यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट की जिक्र करते हुए कहा, नीति आयोग के अनुसार यूपी चौथे नंबर पर है। इसके अलावा प्रदेश में भुखमरी सर्वकालिक उच्च स्तर पर है।
उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, फर्जी मुठभेड़ों, साइबर अपराध, महिलाओं के खिलाफ अपराध, हत्या, दलितों के खिलाफ अपराध, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत प्राथमिकी, वित्तीय अपराध को लेकर प्रदेश नंबर 1 पर है। अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया नीति आयोग के अनुसार, यूपी शिक्षा में नीचे से चौथे स्थान पर है और स्वास्थ्य व्यवस्था अंतिम स्तर पर है।
यूपी देश में गरीबी की संख्या बढ़ाने वाले सबसे बड़े राज्यों में से एक है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार मध्याह्न भोजन घोटाले में यूपी सबसे आगे है और नवाचार में, यह 14वें स्थान पर है। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, अगर कोई सरकार सबसे बेकार रही है, तो प्रदेश की मौजूदा सरकार है। उन्होंने प्रदेश में व्यापक अराजकता की भी बात कही। उन्होंने कहा, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, सामूहिक बलात्कार, घृणा अपराध, बढ़ता भ्रष्टाचार, महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और कोई बड़ा विदेशी निवेश नहीं, यही यूपी की वर्तमान सरकार का प्रतीक है।