बाहुबली विजय मिश्र पर यूपी के बाहर भी कसा शिकंजा, मध्य प्रदेश में बेटे की 10 करोड़ की जमीन जब्त
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र पर अब यूपी के बाहर भी शिकंजा कस गया है। उनके बेटे की सवा दस करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गुरुवार को कुर्क कर ली है। भदोही पुलिस ने मध्यप्रदेश में यह कार्रवाई की है।
बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र पर अब यूपी के बाहर भी शिकंजा कस गया है। उनके बेटे की सवा दस करोड़ की संपत्ति पुलिस ने गुरुवार को कुर्क कर ली है। भदोही डीएम के आदेश पर भदोही पुलिस ने मध्यप्रदेश में यह कार्रवाई की है।
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र पर भी गैंगरेप, प्रतिबंधित हथियार रखने समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गोपीगंज थाने में विष्णु केखिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में भदोही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। विजय मिश्र ने अपने बेटे विष्णु मिश्र के नाम से बिरादेई तहसील हनुमना जिला रीवा मध्य प्रदेश में 3.366 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। जमीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपये है। जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इस संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। डीएम के आदेश के बाद भदोही पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को आरोपी विष्णु मिश्र की जमीन कुर्क कर ली है। साथ भूमि पर कुर्की से संबंधित बोर्ड भी लगा दिया है।
बेटे पर डेढ़ दर्जन व पिता पर 83 मामले दर्ज एसपी ने बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्र पर 83 मामले दर्ज हैं। इसी तरह बेटे विष्णु मिश्रा पर भी गैंगरेप, प्रतिबंधित हथियारों को रखने समेत डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।