Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ex mla bjp leader rajesh mishra aka pappu bhartaul and prabhu dayal valmiki passed intermediate exam up board

यूपी के इन दो पूर्व विधायकों ने पेश की मिसाल, एक ने 55 दूसरे ने 59 साल की उम्र में पास किया इंटर का एग्‍जाम 

बरेली के बिथरी चैनपुर के पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में और सपा सरकार में मंत्री रहे और प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में परीक्षा पास की है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान टीम , बरेली मेरठWed, 26 April 2023 05:46 AM
share Share

यूपी के दो पूर्व विधायकों ने उम्र की परवाह न करते हुए न सिर्फ इंटरमीडिएट की परीक्षा दी बल्कि उसे पास कर मिसाल भी पेश कर दी है। बरेली के बिथरी चैनपुर के पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में और सपा सरकार में मंत्री रहे और हस्तिनापुर के पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में परीक्षा पास की है।

पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल को 500 में से 263 नंबर मिले हैं। समाजशास्त्रत्त् विषय में उन्हें 81 नंबर मिले हैं। पप्पू भरतौल का कहना है कि वह वकील बनना चाहते हैं। लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह देकर उनके हक के लिए लड़ना चाहते हैं। वहीं प्रभुदयाल वाल्मीकि ने बागपत के आदर्श इंटर कॉलेज जोहड़ी से 12वीं की परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने पर उन्होंने कहा कि अभी समय मिल गया तो इंटर की परीक्षा दे दी। अब डिग्री की भी पढ़ाई करेंगे।

पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने बताया कि तीन विषयों में उन्हें काफी कम नंबर मिले हैं। उन्हें हिन्दी में 57, नागरिक शास्त्रत्त् में 47, एजुकेशन में 42 और ड्राइंग डिजाइन में 36 नंबर मिले हैं। उन्हें प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास होने की उम्मीद थी। दोबारा उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने के लिए वह बोर्ड में आवेदन करेंगे। पूर्व मंत्री 59 वर्षीय प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा कि इन दिनों थोड़ा वक्त मिल गया तो सोचा खाली बैठने से बेहतर पढ़ाई कर लें। प्रभुदयाल 2002 और 2012 में सपा से विधायक रहे। सपा सरकार में मंत्री भी रहे।

दोनों पूर्व विधायक बोले, आगे बढ़ने को पढ़ाई जरूरी
पढ़ाई को जरूरी बताते हुए पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने दिन और रात में रोजाना दो से तीन घंटे की पढ़ाई की। साथ ही पुराने गेस पेपरों का सहारा लिया। पूर्व मंत्री 59 वर्षीय प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा कि अब वह आगे भी पढ़ाई करेंगे। पढ़ाई सभी को करनी चाहिए। शिक्षा ही वह माध्यम है, जो आगे बढ़ाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें