चुनाव में अपनी भूमिका होनी चाहिए, धनंजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जारी की अपील
जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील जारी की है। इसमें कहा है कि चुनाव में भूमिका होनी चाहिए।
जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह ने चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील जारी की है। इसमें जौनपुर के साथ ही यहां की एक अन्य सीट मछलीशहर में भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए अपने समर्थकों से कहा है। वहीं, एक नुक्कड़ सभा में खुद चुनाव नहीं लड़ने के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव में अपनी भूमिका होनी चाहिए। धनंजय ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश का चुनाव है। कहा कि पत्नी बसपा से चुनाव लड़ रही थीं। मेरी अनुपस्थिति में आप लोगों ने भारी समर्थन और स्नेह दिया था। किन्हीं कारणों से उनका टिकट कटा और आज हम चुनाव की रेस से बाहर हैं। लेकिन चुनाव में अपनी भूमिका होनी चााहिए, इसलिए कुछ फैसले लिए गए हैं। राष्ट्रहित में हम लोगों ने यह फैसला लिया कि भाजपा की मदद की जाए। देश व प्रदेश में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार चल रही है उसे मजबूती प्रदान की जाए।
वहीं धनंजय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने समर्थकों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए अपील जारी करते हुए लिखा कि आप सभी का अपार जनसमर्थन, असीमित स्नेह, प्यार व दुलार मेरी पहचान है। आप सभी विषम परिस्थितियों में मेरे लिए एक मजबूत ढाल की तरह साथ रहे हैं। आज भी मैं एक परिवार के सदस्य की तरह ही आप सबसे आह्वान करता हूँ कि आईए लोकतंत्र के इस पर्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और बीपी सरोज को चुनते हुए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाते हैं और देश को विकसित बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं।
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों को ध्येय मानकर भाजपा सरकार ने 10 वर्षों से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े हर उस शख़्स के उत्थान के बारे में सोचा जो दशकों से विकास की धारा में नहीं आ सका। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी इस अपील को हमेशा की भांति प्राथमिकता देते हुए आप सभी 25 मई को ईवीएम पर भाजपा के सामने वाली बटन दबा कर देश को पुनः कुशल, मजबूत और गौरवशाली नेतृत्व प्रदान करेंगे।