Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Every year 12 thousand home guards will be recruited 20 percent posts are reserved for women

हर साल 12 हजार होमगार्ड्स की होगी भर्ती, 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित 

यूपी में योगी सरकार का युवाओं को रोजगार देने पर फोकस है इस क्रम प्रदेश सरकार हर साल 12 हजार होमगार्ड्स की भर्ती करेगा। यही नहीं इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित करेगा। इसकी कवायद शूरू हो गई।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 May 2022 05:21 AM
share Share

प्रदेश में हर साल 12 हजार होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह चार साल में 48 हजार की भर्ती की जाएगी। इसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। 

शासन के होमगार्ड्स विभाग ने अपनी कार्ययोजना में भर्तियों को भी शामिल किया गया है। विभाग में होमगार्ड्स कुल 1,18,348 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से लगभग 34 हजार पद रिक्त हैं। अगले चार वर्षों में 15700 होमगार्ड्स रिटायर हो जाएंगे। हाल साल होने वाले 12 हजार होमगार्ड्स की भर्ती में 20 फीसदी के हिसाब से पांच हजार पद महिलाओं लिए आरक्षित होंगे।

विभाग ने अपनी छह माह की कार्ययोजना में होमगार्ड्स को ड्यूटी भत्ते के साथ एक दिन का साप्ताहिक अवकाश देने का प्रस्ताव भी शामिल किया है। इसके अलावा होमगार्ड्स का आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कराने की भी योजना है। विभाग ने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना में महिला होमगार्ड्स को मातृत्व अवकाश देने का प्रस्ताव भी तैयार किया है। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना व त्रिपुरा में महिला होमगार्ड्स को मातृत्व अवकाश पहले से दिया जा रहा है। 

गैर जिले में ड्यूटी पर मिलेगा ज्यादा भत्ता
विभाग ने अपनी 100 दिनों की कार्ययोजना में अंतर जनपदीय ड्यूटी के लिए भेजे जाने वाले होमगार्ड्स को प्रतिदिन 150 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा है। पहले केवल 30 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाता था। विभाग ने माना कि किसी दूसरे जिले में मात्र 30 रुपये में रहने व खाने का खर्च पूरा होने की कल्पना भी संभव नहीं है। एक आकलन के अनुसार एक महीने में औसतन 10 हजार होमगार्ड्स अंतर जनपदीय ड्यूटी पर भेजे जाते हैं। इस तरह प्रस्ताव अमल में लाए जाने पर एक वर्ष में लगभग 3.60 करोड़ रुपये वित्तीय व्यय भार आने का अनुमान लगाया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें