Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Every People should know about these amazing facts about Chitrakoot Donkey fair

यहां लगता है गधों का मेला, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश-VIDEO

यूपी के चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर पूजा पाठ के साथ ही यहां लगने वाला गधा मेला लोगों के लिए कौतूहल का विषय होता है। इस बार इस गधा मेले में जहां पांच करोड़ रुपयों से अधिक का कारोबार हुआ, वहीं...

चित्रकूट। एजेंसी Thu, 8 Nov 2018 03:43 PM
share Share

यूपी के चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर पूजा पाठ के साथ ही यहां लगने वाला गधा मेला लोगों के लिए कौतूहल का विषय होता है। इस बार इस गधा मेले में जहां पांच करोड़ रुपयों से अधिक का कारोबार हुआ, वहीं गधे भी एक-एक लाख रूपये तक के बिके।

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधा मेले में इस बार विभिन्न प्रदेशों से कई हजार गधे आए हैं। विभिन्न कद-काठी के इन गधों की कीमत सात हजार से लेकर एक लाख रूपये तक रही। गधा व्यापारियों ने जांच-परख कर इन जानवरों की खरीददारी की। इस मेले में तीन दिनों के दौरान ही करीब 12 हजार गधे बिक गए जिससे लगभग पांच करोड़ रुपयों का कारोबार हुआ।

न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, मेले में आए इन गधों के नाम फिल्म कलाकारों और नेताओं के नाम पर भी रखे गए थे, जिसमें एक फिल्म अभिनेत्री के नाम का गधा सबसे अधिक एक लाख रुपये का बिका।

गधा व्यापारी रामफेर ने बताया कि करोड़ों रुपयों के लेन-देन के बावजूद इस मेले में सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से व्यापारी काफी चिंतित और परेशान दिखे। दूर-दूर से आने वाले गधा व्यापारियों के लिए प्रशासन की ओर से कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई।

चित्रकूट में लगने वाला यह मेला जहां गधे का व्यापार करने वालों के लिए मुनाफा कमाने का अवसर लेकर आता है। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए गधों को भी एक दूसरे से मिलने मिलाने का मौका देता है। यहां गधे भी आपस में अपनी बिरादरी का दु:ख-दर्द अपनी भाषा में बांटते नजर आते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें