Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़encounter with kanpur police He ran away after murdering stand operator in morning encounter in evening fast action seen

सबेरे स्टैंड संचालक का मर्डर करके भागा, शाम में पुलिस के साथ एनकाउंटर, कानपुर में दिखा फास्ट एक्शन

कानपुर में डग्गामार अवैध वाहन स्टैंड के विवाद में स्टैंड संचालक हरिकरण सिंह की शुक्रवार सुबह सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ घंटे बाद हत्यारे से पुलिस का एनकाउंटर हो गया। पैर में गोली लगी है।

हिन्दुस्तान कानपुरFri, 5 July 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर में नौबस्ता चौराहे पर धड़ल्ले से संचालित डग्गामार अवैध वाहन स्टैंड के विवाद में स्टैंड संचालक हरिकरण सिंह की शुक्रवार सुबह सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हत्याकर भागे सौरभ सचान से देर शाम सिमरा गांव के जंगल में मुठभेड़ हो गई। उसके एक पैर में गोली लग गई। सौरभ का हरिकरण से अवैध स्टैंड के संचालन और 40 हजार रुपये को लेकर विवाद था। 

नौबस्ता चौराहे से बिधनू, हमीरपुर जाने वाले डग्गामार वाहनों से पर्ची लगाकर वसूली की जाती है। मूलरूप से साढ़ के गाजीपुर वर्तमान में ताजपुर हनुमंत विहार निवासी 58 वर्षीय हरिकरण सिंह स्टैंड संचालित करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह हरिकरण चौराहे के पास अखबार पढ़ रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और सिर से सटाकर गोली मार दी। हरिकरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद हमलावर भाग निकला। आनन फानन में लोग ई-रिक्शा पर लादकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरिकरण की हत्या के बाद हैलट पहुंचे परिजन बदहवास हो गए। हरिकरण की पत्नी रेनू, बेटा प्राइवेट शिक्षक अमित कुमार, बहू प्राइमरी शिक्षक रेशू सिंह, बेटियां सोनल व मोना का रो-रोकर बुरा हाल रहा।  

अवैध ठेका संचालन बना हत्या की वजह
नौबस्ता चौराहे से हमीरपुर जाने वाली डग्गामार मैजिक गाड़ियों, ऑटो व ओमनी वैन गाड़ियों की पर्ची लगाकर वसूली की जाती है। ओमनी वैन का ठेका कई साल से हरिकरण सिंह के पास था। जिसको लेकर रेउना निवासी सौरभ सचान से विवाद था। सौरभ भी अवैध स्टैंड चलाता है। कभी दोनों साथ ही स्टैंड चलाते थे। उनमें 40 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद था।

नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि एक दिन पहले ही सौरभ और हरिकरण में विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने गोली मारी दी। देरशाम नौबस्ता पुलिस की सिमरा गांव के जंगलों में सौरभ से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की एक गोली उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने उसे घर से उठाया था लेकिन वह रास्ते से भागने की कोशिश कर रहा था।ॉ
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें